BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / भारत देश की संस्कृति महान, जिसे युवा पीढ़ी को आत्मसात करने की जरूरत,प्रो• डा• राजाराम यादव पूर्व कुलपति पूर्वाचल विश्वविद्यालय जौनपुर, मड़ियाहू के जमालपुर मे डा• मनराज शास्त्री मेमोरियल संस्कृति शोध संस्थान का स्थापना

भारत देश की संस्कृति महान, जिसे युवा पीढ़ी को आत्मसात करने की जरूरत,प्रो• डा• राजाराम यादव पूर्व कुलपति पूर्वाचल विश्वविद्यालय जौनपुर, मड़ियाहू के जमालपुर मे डा• मनराज शास्त्री मेमोरियल संस्कृति शोध संस्थान का स्थापना

जौनपुर। मड़ियाहू तहसील क्षेत्र के जमालपुर गांव मे डा• मनराज शास्त्री मेमोरियल संस्कृति शोध संस्थान का स्थापना कार्यक्रम उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि प्रोफेसर डा• राजाराम यादव पूर्व कुलपति पूर्वाचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने दीप प्रज्वलित किया। तदोपरान्त कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। पूर्व कुलपति का प्रबुद्ध वर्ग के लोगो ने माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया। इस बीच स्थापना समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंन कहा कि डा• मनराज यादव का व्यक्तित्व महान था। उनकी सोच गरीब बच्चो को उच्च शिक्षा प्रदान करना रहा। उम्रभर अपने जीवन को दलितो,पिछड़ो व गरीब छात्रो के जीवन स्तर को उचाई देने मे खफा दिये। ऐसे महान संत के नाम पर संस्थान का स्थापना इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंन कहा कि भारत की संस्कृति महापुरुषो के आत्मन,मनन चिन्तन का बोध है। जिसे आज विशेष रुप से सहेजने की जरुरत है। इस क्रम मे यह संस्थान बहुत ही उपयोगी साबित होगा। युवा पीढ़ी के लिए आवश्यक है।अपनी संस्कृति को जानना और मानना। जिस राष्ट्र की जैसी संस्कृति होगी। वैसा ही लोगो का आचार, विचार संस्कार होगा। भारत देश की संस्कृति मे राम,कृष्ण, कबीर,बुद्ध,तुलसी,विवेकानंद सहित अनेको महापुरुषो,संतो,विद्वानो के त्याग,तपस्या,साधना के साथ मानव जीवन को सुगमता,सरलता और शान्ति पूर्वक जीने का वैज्ञानिक सोच है। उन्होंन संस्थान के प्रबंधक साहब लाल यादव एडवोकेट के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि यह नेक कार्य है। जिसमे मानव के साथ राष्ट्र का हित है। कहा कि संस्थान के विकास के लिए हर ढंग से मदद करने का ध्येय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बलराम यादव प्रबंधक ने किया। संचालन ओमप्रकाश सिंह ने किया। इस अवसर पर राम आश्चर्य यादव विशिष्ट अतिथि के अलावा यशवन्त यादव, सुमित्रा यादव,अन्नया दूबे,डा• देवनाथ दरद,पन्ना लाल यादव प्रबंधक,अरुण कुमार यादव सचिव, सत्यनारायण यादव,पूर्व प्रबंधक स्टेट बैंक मड़ियाहू,लवकेश मिश्र,कंसराज यादव,सूर्यमणि यादव,चन्द्र प्रकाश यादव, रमेश यादव आदि एडोवोकेट सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त मे डा• मनराज शास्त्री मेमोरियल संस्कृति शोध संस्थान के प्रबंधक साहब लाल यादव एडवोकेट ने आये हुए सभी आगन्तुको के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino