BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर मे पत्रकार को बेखौफ बदमाशो ने गोलियो से भूना,उतारा मौत के घाट,घटना की पत्रकारो ने की निन्दा,आत्मा की शान्ती के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से की प्रार्थना

जौनपुर मे पत्रकार को बेखौफ बदमाशो ने गोलियो से भूना,उतारा मौत के घाट,घटना की पत्रकारो ने की निन्दा,आत्मा की शान्ती के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से की प्रार्थना

13 मई 2024
जौनपुर। पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के हत्या के बाद जिले भर के पत्रकारों में रोष है। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद निवासी आशुतोष श्रीवास्तव (48) न्यूज पोर्टल चलाते थे। आशुतोष गोतस्करों और भूमाफियाओं के खिलाफ हमेशा खबरें लिखते थे। आज सोमवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे आशुतोष श्रीवास्तव किसी काम से थाना क्षेत्र के ही इमरानगंज बाजार बुलेट पर सवार होकर जा रहे थे। चौराहे पर बाइक सवार युवकों ने आशुतोष के सीने में कई गोलियां मारीं। इस हमले में आशुतोष श्रीवास्तव की मौत हो गई। आशुतोष अपनी खबरों को लेकर लगातार गोतस्करों और भूमाफियाओं की आंख में खटक रहे थे। लगातार उन्हें इसके फीडबैक भी मिल रहे थे। परिजनों के मुताबिक शाहगंज के कोतवाल और क्षेत्राधिकारी ने आशुतोष पर चुनाव के दौरान हमला होने की जानकारी दी थी । आशुतोष ने एक माह पहले ही सीओ शाहगंज और थाना प्रभारी शाहगंज से जान व माल की रक्षा के लिए गुहार लगाई थी। ध्यान नहीं दिया गया। शाहगंज पुरुष अस्पताल पहुंचने पर शाहगंज के पत्रकारों व पुलिस टीम के बीच कहासुनी हुई। ज़िला मुख्यालय पर भी पत्रकारों ने घटना की निंदा करते हुए विरोध दर्ज कराया।
पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के बाद जौनपुर के कलेक्ट्रेट स्थित पत्रकार भवन में दोपहर 12 बजे पत्रकारों की एक आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने एक सुर में घटना की निंदा की। वारदात के पीछे पुलिसिंग की नाकामी बताई गई। पत्रकारों का कहना है कि पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव पर हमले की सूचना पुलिस को पहले से ही थी। इसके बावजूद आशुतोष श्रीवास्तव को सुरक्षा नहीं दी गई। उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया गया। पुलिस की इसी उदासीनता से बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए। आखिरकार उन्होंने इमरानगंज चौराहे पर घेरकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। पत्रकारों ने शाहगंज के कोतवाल तारकेश्वर राय के निलंबन और क्षेत्राधिकारी शाहगंज को तत्काल हटाने की मांग की है । हमले की पूर्व सूचना होने के बाद भी पत्रकार की हत्या हो जाने पर लापरवाही बरतने के आरोप में दोषी कोतवाल तारकेश्वर राय को निलंबित करने और क्षेत्राधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान उपस्थित पत्रकारों ने मृतक पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की ।

इस दौरान राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, शशिराज सिन्हा, शंभु सिंह, अजीत सिंह, राकेशकान्त पांडेय, जावेद अहमद, रामजी जायसवाल, जुबेर अहमद, अरशद अब्बास, देवेंद्र खरे, दीपक उपाध्याय, प्रमोद गुप्ता, आदित्य भारद्वाज, अखिलेश श्रीवास्तव, अजीत चक्रवर्ती, संतोष राय, संजय चौरसिया, नीतीश कुमार राहुल, अजीत गिरी, अहमद हसन, शशि मौर्या, भोले विश्वकर्मा, संजय सिंह, संजय अस्थाना, कृपा शंकर यादव, आदि उपस्थित रहे। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino