BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / वाराणसी मे लड़ाई,बाकी पूर्वाचल की सभी सीटो पर इण्डिया गठबंधन की होगी जीत,मछलीशहर से प्रिया सरोज और जौनपुर से बाबूसिंह कुशवाहा बनेगे सांसद,तूफानी सरोज सपा विधायक केराकत

वाराणसी मे लड़ाई,बाकी पूर्वाचल की सभी सीटो पर इण्डिया गठबंधन की होगी जीत,मछलीशहर से प्रिया सरोज और जौनपुर से बाबूसिंह कुशवाहा बनेगे सांसद,तूफानी सरोज सपा विधायक केराकत

जौनपुर। शनिवार 18 मई को सुबह मे मछलीशहर के पूर्व सांसद केराकत विधायक तूफानी सरोज ने अपने आवास पर बातचीत मे कहा कि वाराणसी की सीट छोड़कर पूर्वाचल की सभी सीटो पर इण्डिया गठबंधन की जीत होगी। ऐसा क्यों के सवाल पर उन्होंन कहा कि मोदी को दस सालो मे जनता बखूबी जान चुकी है। रोजमर्रा के जीवन मे उपयोग होने वाली वस्तु तेल दाल के अलावा बहुत सी चीजे काफी महंगी हो गयी है।जिससे गरीबो और मध्यम वर्गीय परिवार के सामने जीवन यापन मे समस्या है। कहा कि आज पूर्वाचल मे लाखो युवा पढ़ लिख कर बेरोजगार है। रोजगार न मिलने से युवा हतोत्साहित है।भविष्‍य को लेकर चिन्तित है। कहा कि जनता एनडीए गठबंधन को नकार करके इण्डिया गठबंधन मे विश्वास जता रही है। जब पूछा गया मछलीशहर लोकसभा सीट से आपकी बेटी प्रिया सरोज सपा उम्मीदवार है। क्या है चुनावी स्थिति है। जबाब मे कहा कि बेटी चुनाव जीत रही है। मछलीशहर की जनता ने आशीर्वाद दे दिया है। उनसे जब पूछा गया जौनपुर सीट पर सपा को कहा पा रहे है। कहा कि बाबू सिंह कुशवाहा सपा प्रत्याशी चुनाव जीत रहे है। वाराणसी सीट पर लड़ाई बताया। जबकि आजमगढ सीट जीतने की बात कही। जेडी सिंह संपादक

About jaizindaram