BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मड़ियाहू आज आयेगे अमितशाह,कमल को जीताने के लिए मछलीशहर उम्मीदवार बीपी सरोज के पक्ष मे बाधेंगे सुर,भाजपा कार्यकर्ता भव्य स्वागत के लिए है तैयार

मड़ियाहू आज आयेगे अमितशाह,कमल को जीताने के लिए मछलीशहर उम्मीदवार बीपी सरोज के पक्ष मे बाधेंगे सुर,भाजपा कार्यकर्ता भव्य स्वागत के लिए है तैयार

जौनपुर।19 मई रविवार को समय 11बजे दिन मे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमितशाह का आगमन स्वामी विवेकानंद इण्टर कालेज मड़ियाहू मे हो रहा है। श्री शाह भाजपा के मछलीशहर लोकसभा उम्मीदवार बीपी सरोज के पक्ष मे एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और जनता जनार्दन से कमल को जीताने के लिए सुर बाधेंगे,आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित है। सोशल मीडिया मे अपने दमदार नेता के आगमन पर हार्दिक अभिनंदन की होर्डिंग्स को लोग शब्दो मे पिरोकर अपने,अपने भाव को प्रकट किये है। मड़ियाहू मे स्वागत की भव्य तैयारी भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया है।

About jaizindaram