BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / भाजपा की साफगोई,काग्रेस की बगदोई,मड़ियाहू मे अमितशाह को राहुल बाबा और अखिलेश यादव बहुत याद आये,अमूल दूध कंपनी बनारस का पत्ता खोला,पूर्वाचल के प्रत्येक परिवार के महिलाओ को बीस हजार महीने का होगा लाभ,बीपी सरोज की जीत को पक्का कर उड़न खटोला से उड़ गये,राम•राम सबको कह गये

भाजपा की साफगोई,काग्रेस की बगदोई,मड़ियाहू मे अमितशाह को राहुल बाबा और अखिलेश यादव बहुत याद आये,अमूल दूध कंपनी बनारस का पत्ता खोला,पूर्वाचल के प्रत्येक परिवार के महिलाओ को बीस हजार महीने का होगा लाभ,बीपी सरोज की जीत को पक्का कर उड़न खटोला से उड़ गये,राम•राम सबको कह गये

जौनपुर। कुछ बाते इण्डिया गठबंधन की एनडीए को रास नही आ रहा है। केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमितशाह रविवार दोपहर मे मड़ियाहू नगर मे मछलीशहर भाजपा उम्मीदवार बीपी सरोज के पक्ष मे एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उपस्थित लोगो से कहा कि देश सुरक्षित हाथों मे है। नरेंद्र मोदी का नेतृत्व ऐसा है कि आज भारत का स्वाभिमान दुनिया के देशो मे बढ़ा है। तरक्की है। जितना श्रीमुख से निकला उतना वाणी मुख से बोले,विचार के ललकार मे उमंग था। तालियो की गड़गड़ाहट जय श्रीराम के उदघोष से वातावरण कमलमय हो गया। बातो बातो मे अमितशाह ने कश्मीर और पाकिस्तान पर चर्चा की। तीन तलाक खत्म करने की बात कही है। राम मंदिर के उपलब्धि पर पोकस किये। आर्थिक पैकेज काग्रेस सरकार अपने शासन काल मे यूपी को क्या दिया और मोदी ने पैकज क्या दिया उस हिसाब से मोदी ने कई गुना यूपी को राशि बढा कर दी है। पूरे भाषण के दौरान अमितशाह राहुल बाबा और अखिलेश यादव का रट लगाये रहे। भाजपा का साफगोई और काग्रेस का बगदोई किये। मोदी को महान बताया है।तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांगा। बीपी सरोज को मछलीशहर से प्रचण्ड मतो से चुनाव जीताने की अपील की। मछलीशहर का लेखा,जोखा भी अमितशाह ने पढ़कर जनता को सुनाया। मड़ियाहू वालो शब्द को बार बार प्रयोग करके प्रेम का भाव उत्पन्न किये। बनारस और मछलीशहर का पड़ोसी होना बात मे रहा। पूर्वाचल कार्ड अमितशाह ने खेल दिया।विचारो से घेरा,जब अमूल दूध कंपनी करखियाव वाराणसी चुनावी चर्चा का विषय बना और बेरोजगारी से जोड़कर गुजरात को जिम्मेदार बताया जाने लगा तो अमितशाह ने संबोधन मे कहा कि हम गुजराती है। अमूल दूध कंपनी गुजरात की है और यह धन की कुन्जी है। जिसका लाभ पूर्वाचल की महिलाओ को मिलेगा। प्रत्येक परिवार को बीस हजार महीना मिलेगा। विपक्ष के प्रधानमंत्री को लेकर फिक्र है।जिस पर उन्होंन कहा कि पत्रकारो ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा। इन्डी गठबंधन के पास जबाब नही। विपक्ष जनता के बीच प्रचारित कर दी है। एनडीए की सरकार बनी तो संविधान बदल जायेगा और आरक्षण खत्म हो जायेगा। इस बात से श्री शाह का कान खड़ा हो गया। मजबूत सफाई दे रहे है।कह रहे है भाजपा का एक भी सांसद रहेगा तो आरक्षण खत्म नही होने देगा,जनसभा को सुनने के लिए हजारो लोग आये थे। सुरक्षा के कड़े इन्तजाम किये गये थे। अवसर पर सीमा द्विवेदी, प्रिन्सू सिंह, डा• अवधेश सिंह, विधायक पिण्डरा, डा• आरके पटेल विधायक मड़ियाहू, मनोज सिंह, चन्द्र प्रकाश सिंह पप्पू, ,डा• लीना तिवारी पूर्व विधायक, सुषमा पटेल पूर्व विधायक, गुलाब चन्द सरोज पूर्व विधायक, दिनेश चौधरी पूर्व विधायक, जगदीश सोनकर पूर्व विधायक, प्रमोद सरोज,विनोद सेठ,पंकज केशरी सहित भाजपा,अपना दलएस,सुभासपा,निषाद पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जेडी सिंह संपादक

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino