BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर के कर्मठ,जुझारू लोकसभा उम्मीदवार अशोक सिंह का हेलीकॉप्टर रैली,बीस सभा,बीस तारीख,बीस होने का कोई उताजोग तो नही

जौनपुर के कर्मठ,जुझारू लोकसभा उम्मीदवार अशोक सिंह का हेलीकॉप्टर रैली,बीस सभा,बीस तारीख,बीस होने का कोई उताजोग तो नही

जौनपुर। समाज विकास क्रान्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सदर लोकसभा सीट से उम्मीदवार अशोक सिंह 20 मई सोमवार को हेलीकॉप्टर रैली करेगे। इस सिलसिले मे उन्होंन बातचीत के दौरान बताया कि समूचे संसदीय क्षेत्र मे हेलीकॉप्टर के माध्यम से बीस जनसभा करेंगे।दरअसल अशोक सिंह का राजनैतिक खेला सभी बड़े दलो से हटकर है। बैलगाड़ी से नामांकन करना। किसानो के हित की बात करना। जनसेवा की सोच को बढ़ावा देना,सभी धर्म जात के लोगो के साथ मिलजुल कर समता मूलक समाज की स्थापना जैसे विचारो को लेकर अशोक सिंह जनता के बीच है। उनका कहना है कि जनता का रुझान समाज विकास क्रान्ति पार्टी उम्मीदवार की ओर तेजी से बढ़ रहा है।अशोक सिंह बहुत दावे के साथ कह रहे है। चुनाव जीत रहे है। 20 तारीख बीस सभा बीस होने का चक्कर तो नही, जेडी सिंह

About jaizindaram