जौनपुर। विकास खण्ड रामपुर के सहदेव भोड़ा इण्टर कालेज परिसर मे रामपुर ब्लाक प्रमुख राहुल सिंह मंकू के आयोजकत्व मे 20 मई सोमवार भाजपा सांसद व मछलीशहर लोकसभा प्रत्याशी बीपी सरोज के जनसमर्थन मे एक चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया। बड़ा पंडाल लगा। कई हजार कुर्सी लगाई गयी। भीड़ जुटाने का जिम्मा लोगो को सौपा गया। लोग भीड़ जुटाने का काम दोपहर मे शुरु किये। लगभग 2•30 बजे तक पंडाल भीड़ से खचाखच भर गया। जो जितना भीड़ लाता उसकी काउन्टिग होता। फिर पंडाल मे बैठाया जाता। ब्लाक क्षेत्र से हजारों लोगो को संसाधन के माध्यम से पंडाल मे जमा किया गया। चिल्लचिलाती धूप और तपिश मे लोग तपते रहे। लगभग शाम 6 बजे के आस-पास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धन्जय सिंह पूर्व सांसद जौनपुर,एमएलसी,मिर्ज़ापुर विनीत सिंह और एमएलसी वृजेश सिंह प्रिन्सू जौनपुर के साथ मछलीशहर सांसद व लोकसभा मछलीशहर उम्मीदवार भोलानाथ सरोज कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जैसा बताया गया। बताया जाता है कि बीपी सरोज जैसे ही भाषण देना शुरु किये। भीड़ पंडाल से जाना शुरु कर दिया। जब भीड़ चली गयी तो काफी कुर्सिया खाली दिखने लगा। ठाकुरो के ब्रांडेड नेताओ के भाषण के वक्त भीड़ एकदम कम हो गयी। इधर जो लोग मौके पर उपस्थित थे। वीडियो बनाकर वायरल करना शुरु कर दिये। इस समय रामपुर मे ब्रांडेड ठाकुरो की चर्चा कुछ खास है। वायरल वीडीओ को मोबाइल पर देखकर लोग खूब चटकारे लेकर हस रहे है और लोग कह रहे है ब्रांडेड ठाकुर बैठे रहे और भीड़ उठकर चली गयी। भोडा मे आयोजित कार्यक्रम को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म है। जेडी सिंह संपादक