BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जिला निर्वाचन अधिकारी जौनपुर की पहल,लाखो लोग मतदान करने के लिए हुए प्रेरित,मड़ियाहू नगर मे सेल्फी प्वाइंट,मेरा वोट मेरी ताकत की ओर आकर्षित हो रहे लोग,महात्मा गांधी सब देख रहे है,25 मई को मतदान जरुर करे

जिला निर्वाचन अधिकारी जौनपुर की पहल,लाखो लोग मतदान करने के लिए हुए प्रेरित,मड़ियाहू नगर मे सेल्फी प्वाइंट,मेरा वोट मेरी ताकत की ओर आकर्षित हो रहे लोग,महात्मा गांधी सब देख रहे है,25 मई को मतदान जरुर करे

मैग्नेट सिटी। मड़ियाहू। जिला निर्वाचन अधिकारी जौनपुर की अनूठी पहल की ओर लोग आकर्षित हो रहे है। मतदान के लिए प्रेरित हो रहे है। मड़ियाहू नगर पंचायत के कोतवाली के ठीक सामने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्ति के सामने सेल्फी प्वाइंट बना है।जिसमे भारत के मानचित्र को दर्शाया गया है। साथ ही मेरा वोट मेरी ताकत मे भुजा को उकेरा गया है। कुछ खास देख नगर मे पधारे जन मोबाइल मे सेल्फी ले रहे है। लोकसभा चुनाव 25 मई 2024 को है। इस सेल्फी प्वाइंट का निवेदक नगर पंचायत मड़ियाहू है। मड़ियाहू नगर कुछ खास है। अब तक मतदाता जागरुकता क्रम मे लगभग लाखो लोग जागरुक हो चुके है। डिजीटल युग मे शेयर लाइक, लाइव का जमाना है। स्टेटस भी सब अपने पसंद का लगा रहे है। खास बात है कि महात्मा गांधी देख रहे है।कौन, कौन सेल्फी ले रहा है। दरअसल सेल्फी प्वाइंट को खास इन्जीनियर द्वारा डिजाइन किया गया है। महात्मा गांधी का भव्य स्थल है। जहा उनकी मूर्ति लगी है। स्थल को ऐसा डिजाइन किया गया मूर्ति की हाइट है। गुबंज है। मेरा वोट मेरी ताकत को खुबसूरती दिया गया है। मूर्ति को डिजाइन से जोड़ दिया गया है,ऐसा लग रहा है महात्मा गांधी सब देख रहे है। चुनाव पर्व है। मतदान जरुर करे। मड़ियाहू नगर आखिर क्यो है खास। अपनी समझ से यहा दलीय राजनीति नगर पंचायत चुनाव मे कम चला। एक विचार धारा है। नगर के लोगो की, नगर मे शान्ति और प्रेम और आपसी भाईचारा बना रहा है। कमोवश वातावरण बना चला आ रहा है। लोकसभा चुनाव है। सभी दल की सोच रखने वाले लोग नगर मे है। सब अपने स्वेच्छा से अपने,अपने दल को मतदान करेगे। नगर पंचायत चुनाव मे ऐसा यहा नही है। लगभग सभी दलो के कुछ नेता,कार्यकर्ता

व नगर पंचायत के लोग मिलकर नेता का चुनाव करते है। रुकसाना कमाल फारुकी नगर पंचायत अध्यक्ष है। दूसरा कार्यकाल चल रहा है। जेडी सिंह संपादक

About jaizindaram