BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / स्वच्छ भारत मिशन फेज टू के तहत गांवो के घर-घर से ई रिक्शा से कचरा उठान शुरु,तीस रुपया लगेगा शुल्क

स्वच्छ भारत मिशन फेज टू के तहत गांवो के घर-घर से ई रिक्शा से कचरा उठान शुरु,तीस रुपया लगेगा शुल्क

जौनपुर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज टू के तहत ग्राम सभाओ के घरो से कचरे का उठान ई रिक्शा से प्रारंभ हो गया है। शासन के मन्शा के अनुरुप घर-घर से कचरे का उठान हो रहा है और कूड़ा घर मे जमा हो रहा है। जिसमे गीले और सूखे कचरे को उपयोग मे लाया जायेगा। एडीओ पंचायत रामनगर त्रिभुवन यादव ने बातचीत के दौरान इस सिलसिले मे बताया कि सरौना,रसुलहा,औरा,चोरारी,गुतवन टेकारडीह,होरैया,मे ई रिक्शा से कचरे का उठान शुरु है। जल्द ही रामनगर विकास खंड के अन्य सभी ग्राम सभाओ मे ई रिक्शा से घर-घर से कचरा उठाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंन कहा कि प्रति घर से कचरा उठाने का तीस रुपया महीने का शुल्क लिया जायेगा। जो सरकारी खाते मे जमा होगा। ग्राम सभा टेकारडीह के सचिव मनोज कुमार यादव ने बताया कि टेकारडीह ग्राम सभा मे ई रिक्शा से घर-घर से कचरा उठाने का काम हो रहा है। जबकि रसुलहा के सचिव कृष्ण चन्द्र यादव ने बताया कि रसुलहा ग्राम सभा मे भी ई रिक्शा से डोर टू डोर कचरा उठाया जा रहा है। जेडी सिंह

About jaizindaram