BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय का प्रयास लाया रंग,कैबिनेट मंत्री भारत सरकार नितिन गड़करी ने भाजपा महाराष्ट्र उपाध्यक्ष कृपाशंकर को बताया जौनपुर शहर के चारो तरफ बन रहा रिग रोड

जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय का प्रयास लाया रंग,कैबिनेट मंत्री भारत सरकार नितिन गड़करी ने भाजपा महाराष्ट्र उपाध्यक्ष कृपाशंकर को बताया जौनपुर शहर के चारो तरफ बन रहा रिग रोड

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय का प्रयास लाया रंग,शहर के चारो तरफ रिग रोड बनने का कार्य प्रारंभ,17•10•2023 को विधायक ने मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग भारत सरकार नितिन गड़करी को पत्र लिखा,आलोक मे 25 अक्टूबर 2023 को नितिन गड़करी ने विधायक को अवगत कराया,प्रिय श्री जगदीश नारायण राय जी आपका पत्र 17•10•2023 को प्राप्त हुआ,जो कि जौनपुर के चारो तरफ रिग रोड बनाने के संबंध मे है। उपर्युक्त पत्र को संबंधित अधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है। अब लेट लतीफ मे भाजपा नेता कृपाशंकर की इन्ट्री होती है। आप ने भी कैबिनेट मंत्री नितिन गड़करी भारत सरकार नई दिल्ली को पत्र लिखा जिसमे उन्होंन अवगत कराया कि जौनपुर शहर मे जाम की समस्या से निजात के लिए शहर के चारो तरफ रिग रोड बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करने के संदर्भ मे,परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री नितिन गड़करी ने 2 जुलाई 2024 को कृपाशंकर सिंह को अवगत कराते हुए बताया कि प्रिय कृपाशंकर सिंह जी कृपया अपने पत्र दिनांक 28•6•2024 का अवलोकन करे,जिसके माध्यम से आपने जौनपुर शहर मे ट्रैफिक जाम समस्या से समाधान हेतु जौनपुर शहर के बाहर चारो तरफ रिग रोड बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करने का निवेदन किया है। बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि जौनपुर शहर मे चार हजार करोड की लागत से 4 लेन रिग रोड बनाया जा रहा है। जिसमे 14 किलोमीटर मार्ग बन गया है। 19 सौ करोड की लागत से 29 किलोमीटर का काम स्वीकृत हो गया है। जिसके निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।एक हजार करोड की लागत से 18 किलोमीटर मार्ग का डीपीआर का काम चल रहा है। सादर मे कृपाशंकर सिंह भाजपा उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र बसंत राव भागवत चौक को अवगत कराया गया है। जाम समस्या से निजात के लिए जौनपुर शहर के बाहर रिग रोड के लिए नितिन गड़करी को जफराबाद विधायक ने सबसे पहले पत्र लिखा। जिसको संज्ञान मे लिया गया और धन स्वीकृत हुआ और रिग रोड 2023 मे बनना शुरु हुआ। जबकि कृपाशंकर सिंह ने 2024 मे प्रयास किया। जिसके जबाब मे नितिन गड़करी ने कृपा को बताया। रिग रोड बनना प्रारंभ है। यह कह लीजिए जफराबाद विधायक का प्रयास रंग लाया और जौनपुर शहर के बाहर रिग रोड बनना प्रारंभ हो गया। वर्तमान समय मे जौनपुर शहर के बाहर चारो तरफ बन रहे रिग रोड को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म है। इधर इस सिलसिले मे जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय से बातचीत हुई जिसमे उन्होंन कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार को 2023 मे पत्र लिखा गया। जिस पर अमल हुआ और जौनपुर शहर के चारो तरफ रिग रोड बनना प्रारंभ हो गया। जिसके लिए जौनपुर की जनता की ओर से कैबिनेट मंत्री भारत सरकार नितिन गड़करी जी को इस नेक और महान कार्य के लिए बहुत, बहुत धन्यवाद ज्ञापित करते है। जेडी सिंह संपादक

About jaizindaram