BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / खेल मे खेल तभी तो जौनपुर जिले के रामनगर विकास खण्ड के चडई ढेकहा का नही बन सका ग्रामीण स्टेडियम,भाजपा सेक्टर संयोजक संतोष पाण्डेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है

खेल मे खेल तभी तो जौनपुर जिले के रामनगर विकास खण्ड के चडई ढेकहा का नही बन सका ग्रामीण स्टेडियम,भाजपा सेक्टर संयोजक संतोष पाण्डेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है

जौनपुर। रामनगर विकास खण्ड के चडई ढेकहा ग्राम सभा मे प्रस्तावित ग्रामीण स्टेडियम जल्द से जल्द युवाओ के खेलने लायक बनना चाहिए। ऐसा ही कुछ मांग स्थानीय गांव के भाजपा सेक्टर संयोजक संतोष पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। बातचीत के दौरान उन्होंन कहा कि भाजपा नेता व पूर्व विधायक जफराबाद हरेन्द्र प्रसाद सिंह और वरिष्ठ पत्रकार कन्हैयालाल पाण्डेय के अथक प्रयास से यह स्टेडियम इस स्थान पर प्रस्तावित है। उन्होंन कहा कि कई साल गुजर गये। महज बाउन्ड्रीवाल बना है,जो गुणवत्ता की कमी की वजह से जीर्ण,शीर्ण अवस्था मे दयनीय दशा पर आसू बहा रहा है। युवाओ को खेलने के लिए ट्रैक,बालीवाल,बैडमिंटन कोर्ट बनना चाहिए,फुटबाल अथवा क्रिकेट ग्राउंड बनना जरुरी है। इसके अलावा जो ग्रामीण स्टेडियम का मानक तय है वह पूरा होना चाहिए।उन्होंने कहा कि तरती,डौडी,रसुलहा,हृदयपुर,होरैया आदि न्यायपंचायतो के दर्जनो गांवो के युवाओ को स्टेडियम बन जाने से तरह,तरह के खेल खेलने मे सुविधा होगी। साथ ही खेल के आयोजन का लुफ्त ग्रामीण उठा सकेगे। दरअसल जब तक रामनगर के खण्ड विकास अधिकारी नितिन कुमार थे उनकी सक्रियता रही,स्टेडियम बन जाय,लेकिन खेला कुछ ऐसा हो गया उनका स्थानांतरण हो गया। इसके बाद जो भी खण्ड विकास अधिकारी रामनगर मे आये किसी ने स्टेडियम को बनवाने का रुचि ही नही लिया। कई साल हो गये, स्टेडियम का सिर्फ बाउन्ड्रीवाल बन सका है। आखिर वजह क्या है स्टेडियम का स्टेडियम रुप आज तक न बन सका है। स्थानीय व आस,पास के गावो के ग्रामीणो की मंशा है स्टेडियम को मानक के अनुरूप बनवाया जाय। भाजपा सेक्टर संयोजक संतोष पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए चडई ढेकहा के ग्रामीण स्टेडियम को युवा खिलाड़ीओ के खेलने योग्य बनवाने की मांग की है।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino