BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / आरबीएस आयल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड परी ब्रांड शुद्ध घानी सरसो तेल के सीएमडी ने संपादक को किया सम्मानित

आरबीएस आयल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड परी ब्रांड शुद्ध घानी सरसो तेल के सीएमडी ने संपादक को किया सम्मानित

जौनपुर। भारतीय संस्कार मे एक दूसरे को सम्मान करने की एक बहुत ही अनूठी पंरपरा है। सम्मान देने वाला और सम्मान पाने वाला दोनो आत्मीय अनूभूति के भाव मे प्रसन्नता को प्राप्त होते है। आरबीएस आयल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड परी ब्रांड शुद्ध घानी सरसो तेल के सीएमडी विनोद सेठ ने सतगुरु दर्पण के संपादक जेडी सिंह को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। जब उनसे पूछा गया आपने सम्मान क्यों किया। जबाब मे उन्होंन कहा कि पत्रकारिता मे संघर्ष और निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता को देखते हुए सम्मान करने का सदइच्छा बना और सम्मान किया। संपादक ने कहा कि सम्मान तभी आपका स्वीकार है यह संकल्प लीजिए शुद्ध घानी सरसो का तेल जौनपुर जिले के हर घर तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आल रेडी शुद्ध सरसो का तेल घर-घर पहुंचाने के संकल्प के साथ परसथ बेलवा मड़ियाहू मे इतना बड़ा प्लांट लगाया गया है। कहा कि परी ब्रांड शुद्ध घानी सरसो तेल के शुद्धता की वजह से जनता मे डिमांड है। साथ ही सामाजिक उत्सवो के खान-पान सेवा मे बन रहे व्यंजनो मे परी ब्रांड तेल का उपयोग बढ़ा है। उन्होंन कहा कि आपका सम्मान करके अभिभूत हू,कहा कि इन्सान एक दूसरे का सम्मान करके बहुत उचा मुकाम हासिल कर सकता है। अगर सोच पवित्र है। सबके मंगल की कामना है। साथ ही किसी का आदर करना मनुष्य के जीवन के संस्कार को दर्शाता है।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino