जौनपुर। बनारस। जगमालवाली डेरा सिरसा हरियाणा के पूज्य संत वीरेंद्र जी मीडिया से मुखातिब हुए,अफहावो को विराम दिये। कहा कि डेरे को बदनाम करने की साजिश रची गयी।प्रेमीओ के बीच जहर घोला गया। संगत को गुमराह करने की पूरी कोशिश रही। मालिक की मौज और रजा,सब अच्छे है बुरा कोई नही, समय काल का चक्र है,काल का खेला है। होना जो है वह होगा,सच्चाई, सच्चाई है।सचखण्ड और अनामी से सत्य की लहर तरंगित है। पूज्य संत बहादुर चंद वकील साहिब के चोला छोड़ने के बाद वीरेंद्र जी उत्तराधिकारी बने,पगड़ी की रस्म विधि के विधान के तहत सर पर बाधी गयी,नाम दान की बख्शीश आप के द्वारा दिया जायेगा। पूज्य संत वकील साहिब के दिये संस्कार वीरेंद्र जी मे झलक रहा है। हरियाणा मीडिया के सम्मुख बहुत ही बेवाकी से बात कही। तमाम अफवाहो को गलत बताया है। मीडिया के सवालो का जबाब देते उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का कोई डाउट हो उल्टा,पुल्टा,सीधा,आरोप, प्रत्यारोप हो सवाल पूछ लीजिए,बार, बार मीडिया के सामने नही आ पाउगा।वीरेंद्र जी ने बाते बहुत ही दीनता और नम्रता का परिचय देते हुए मीडिया से कही। जेडी सिंह