BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / उन दरिन्दो को हो फासी की सजा,जिन्होंन कोलकाता मे छात्रा से की है हैवानियत, मड़ियाहू मे कैंडल मार्च निकालकर मृतक के आत्मा की शान्ती के लिए ईश्वर से किया गया प्रार्थना,सेन्ट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग

उन दरिन्दो को हो फासी की सजा,जिन्होंन कोलकाता मे छात्रा से की है हैवानियत, मड़ियाहू मे कैंडल मार्च निकालकर मृतक के आत्मा की शान्ती के लिए ईश्वर से किया गया प्रार्थना,सेन्ट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग

मड़ियाहू। जौनपुर। कोलकाता में पीजी की छात्रा के साथ हैवानियत व गुंडों के हमले के खिलाफ डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकालकर आततताइयो के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की और मृतक की आत्मा को शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

जिले के मड़ियाहूं तहसील के डॉक्टरों ने कोलकाता में डॉक्टर मोमिता देवनाथ की हत्या और दुष्कर्म के खिलाफ विवेकानंद ग्राउंड से महात्मा गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकाला। डॉक्टरों ने त्वरित सुनवाई, फांसी की सजा और सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की।
कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से डॉ• राजेश चौहान,डॉ• अजीत यादव, डॉ •अरुण ,डॉ•आर डी पटेल,डॉ• अमर नाथ यादव ,डॉ• अजीत कुमार,डॉ• अनिल पटेल ,अखिल प्रताप सिंह,मड़ियाहूं विधायक डाक्टर आर के पटेल,पूर्व विधायक डॉक्टर लीना तिवारी ,पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत पति सरदार परमजीत सिंह,समेत क्षेत्र के सभी गणमान्य चिकित्सक गण व संभ्रांत लोग उपस्थित रहे। शिवम पाण्डेय

About jaizindaram