BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / हरि वाशिंग पाउडर व लिक्विड सोप बनेगा स्वच्छता का संदेश वाहक,मन मलीन हो या तन या कपड़ा स्वच्छता है जरुरी, राम विलास पाल जिलाध्यक्ष भाजपा मछलीशहर

हरि वाशिंग पाउडर व लिक्विड सोप बनेगा स्वच्छता का संदेश वाहक,मन मलीन हो या तन या कपड़ा स्वच्छता है जरुरी, राम विलास पाल जिलाध्यक्ष भाजपा मछलीशहर

जौनपुर। मछलीशहर जिलाध्यक्ष रामविलास पाल ने मंगलवार को सदगुरु इन्टर प्राइजेज हरि वाशिंग पाउडर ब्रांड व हरि लिक्विड सोप कंपनी के उदघाटन अवसर पर रामनगर विकास खण्ड के बर्राह गांव मे बातचीत के दौरान कहा कि स्वच्छता का संदेश वाहक बनेगा हरि वाशिंग पाउडर व लिक्विड सोप,कहा कि ग्रामीण परिवेश मे लघु उद्योग ईकाई स्थापित होने से गांव के युवाओ को रोजगार मिलेगा। उन्होंन कहा कि स्वच्छ मन और तन के साथ कपड़ो की स्वच्छता जरुरी है। स्वच्छता की जिन्दगी जीने मे सुखद और दिव्य अनूभूति के भाव मे आत्मा ओत-प्रोत होता है। मलीनता चाहे मन मे हो या तन मे या कपड़ो मे स्वच्छता जरुरी है। जब मन शुद्ध होगा तो विचार शुद्ध होगा। मन की शुद्धता के लिए राम नाम काफी है। मन मे राम नाम का अभ्यास करके शुद्धता को महसूस किया जा सकता है। कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का स्वच्छता पर विशेष जोर है। पूर्व उप प्रमुख रामनगर चन्द्र प्रकाश सिंह पप्पू ने कहा कि हरि नाम प्यारा है। जो स्वच्छता के साथ उच्चारण करने पर मन को शुद्ध बनाने का काम करेगा। इस अवसर पर भाजपा मछलीशहर जिला मीडिया प्रभारी संतोष मिश्र,शिक्षक अजय मिश्र,चन्दन सिंह बैक कर्मी,आकाश सिंह,अमन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह

About jaizindaram