मड़ियाहू।जौनपुर। 17 अक्टूबर वृहस्पतिवार, नौनिहालो का जीवन बदल रहा है। निपुणता को बल मिल रहा है। शैक्षिक उन्नयन है। आचार विचार संस्कार व्यवहार को तराशा जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार की सोच बुनियादी शिक्षा को बेहद मजबूत बनाना है। सरकारी स्कूल का कायाकल्प,आधुनिक संसाधन की उपलब्धता,योग्य प्रशिक्षित शिक्षक द्वारा भारत के आज और कल को होनहार बनाने का काम किया जा रहा है। नन्हे मुन्ने बच्चे ही भारत के आज और कल है। जब नीव मजबूत होगा तभी देश मजबूत होगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर सुबाष गुप्ता की चेतना से चैतन्यता का आगाज हुआ। मानस जन उपस्थित होकर सन्मुख मे खुली बातचीत के दौर मे शिक्षा अधिकारी ने अपने काम को प्राथमिकता दिया।समय का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल किया गया और दूसरो को काम सौपा गया। बच्चो के प्रति सजग बनिये। जब बच्चे निपुण होगे तब देश निपुण होगा और तरक्की करेगा। इसी क्रम मे ब्लाक संसाधन केंद्र रामनगर जौनपुर पर ग्राम प्रधान एवं विकासखंड के समस्त प्रधानाध्यापक के साथ ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रचलित करके किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मड़ियाहूं माननीय डॉ.आर के पटेल एवं विशिष्ट अतिथि निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख रामनगर अरविंद सिंह मखडू रहे। संगोष्ठी मे प्रधानो को बच्चो को निपुण बनाने मे सहयोग करने की बात कही गयी और कायाकल्प के क्रम मे अगर कही से खालीपन है तो कृपया उसको ठीक किया जाय। बात बच्चो का है। जो बच्चे स्कूल नही जा रहे है,उन्हे नियमित करने मे सहयोग प्रदान करे। स्कूलो मे विद्युतीकरण के विषय पर चर्चा हुई। शिक्षको ने विधायक के सामने शिक्षक सभागार बनाने की बात कही तो विधायक ने सभागार बनवाने की हामी भर दी और जमीन चयन प्रक्रिया के तुरंत बाद भूमिपूजन के साथ सभागार बनने का श्रीगणेश हो सकता है। प्राथमिक विद्यालय सरैया के शिक्षक राजीव सिंह की कार्यक्रम मे गरिमामय उपस्थिति ही खबर का श्रोत बना। अचानक बुधवार शाम को मुलाकात के दौरान आपने संगोष्ठी की चर्चा की और बताया कि शिक्षको की मांग पर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शिक्षक सभागार बनेगा। विधायक मड़ियाहू डा•आरके पटेल ने मांग को स्वीकार कर लिया है। इस अवसर पर शिक्षक श्रीप्रकाश सिंह, भाजपा नेता राजेश सिंह सहित ग्राम प्रधान और बहुतो शिक्षक उपस्थित रहे। जेडी सिंह