BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / रामपुर,जौनपुर की राजनीति मे पूर्वाचल के बाहुबली माफिया लोग भले ही आज प्रभावी हो,लेकिन भविष्‍य बदलेगा,अचरज तो तब हो गया,जब मड़ियाहू विधायक डा• आरके पटेल ने विपिन्न सिंह को जन्म दिन के अवसर पर शुभकामना देते हुए बताया भविष्य का विधायक,सोशल मीडिया पर वायरल वीडीओ बना लोगो मे चर्चा का विषय

रामपुर,जौनपुर की राजनीति मे पूर्वाचल के बाहुबली माफिया लोग भले ही आज प्रभावी हो,लेकिन भविष्‍य बदलेगा,अचरज तो तब हो गया,जब मड़ियाहू विधायक डा• आरके पटेल ने विपिन्न सिंह को जन्म दिन के अवसर पर शुभकामना देते हुए बताया भविष्य का विधायक,सोशल मीडिया पर वायरल वीडीओ बना लोगो मे चर्चा का विषय

जौनपुर। रामपुर ब्लाक की पूर्व प्रमुख नीलम सिंह के पुत्र विपिन्न सिंह का जन्म दिन सोल्लास पूर्वक मनाया गया। गीत गवनई के क्रम मे सोहर गीत की प्रस्तुति के साथ अन्य भक्ति जागरण गीत को गायक कलाकारो ने सुर देकर समा बाधा,रामपुर की हजारों जनता भरथीपुर गांव मे जन्म दिन के अवसर पर उपस्थित होकर राजेश सिंह के पुत्र युवा नेता विपिन्न सिंह को आशीर्वाद दिया। अचरज तो तब हो गया। जब अपना दल एस के मड़ियाहू विधायक डा• आरके पटेल ने विपिन्न सिंह को भविष्य का विधायक बताया और जन्म दिन की शुभकामना दी। इधर विपिन्न सिंह ने पत्रकारो के सवालो का जबाब बेवाकी से देते हुए कहा कि दूसरे का हक मारने वाला जनप्रतिनिधि रामपुर को नही चाहिए। कहा कि रामपुर की जनता सबकुछ समझ रही है। जान रही है। प्रमुख पद का एक वर्ष का कार्यकाल माता नीलम सिंह का सराहनीय रहा। इक्कीस ब्लाक मे रामपुर सबसे सुंदर है। जिसको भव्यता प्रदान किया गया। इण्टरलाकिग से ग्रामीण सड़को को बेहतर बनाया गया। उजाले के लिए हाईमास्ट लाइट लगवाया गया। कहा प्रमुखी जाने का कोई मलाल नही है। बहुत कुछ सीखने को मिला। भविष्‍य सुनहरा है। जनता की सेवा का संकल्प है। जो पूरे मनोभाव से किया जा रहा है। संघर्ष करने वाला ही इतिहास लिखता है। वक्त बदलते देर नही लगता। नेकी की राह है। सच्चाई का जीवन है। राह कठिन किन्तु आसान है। मड़ियाहू से विधान सभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंन कहा कि साथ के सीनियर लोगो और जनता का जो सुझाव होगा। वैसा होगा। माता जी भविष्‍य मे दोबारा रामपुर की प्रमुख चुनी जायेगी। जबकि मड़ियाहू विधान सभा के जनता का आशीर्वाद मिला तो विधायकी का भी चुनाव लड़ा जायेगा और जीत होगी। वैसे अगर देखा जाय तो रामपुर की राजनीति मे पूर्वाचल के बाहुबली माफिया लोग भले ही वर्तमान समय मे प्रभावी हो। लेकिन आने वाले वक्त मे जनता करारा जवाब दे सकती है। न्याय और अन्याय जनता देख रही है। विपिन्न सिंह के राजनीति मे बेचारा शब्द लगा है। जो बहुत ही कारगर साबित हो सकता है। इस अवसर पर डा•आरके पटेल विधायक मड़ियाहू, राकेश मौर्य सपा जिलाध्यक्ष, डा• अरुण सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino