BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मिला खुशी अपार,विकास के दरिया मे डूबकी भी लगा,सब चंगा है,बिजली विभाग को फटकार,रामनगर ब्लाक का पूर्वाचल विकास बोर्ड के सदस्य अरविंद पटेल ने सुधि ली,भेली खाने का दिया सलाह,मिलावट पर सख्त,कर्तव्य के निर्वहन का अधिकारियो,कर्मचारीओ को नसीहत

मिला खुशी अपार,विकास के दरिया मे डूबकी भी लगा,सब चंगा है,बिजली विभाग को फटकार,रामनगर ब्लाक का पूर्वाचल विकास बोर्ड के सदस्य अरविंद पटेल ने सुधि ली,भेली खाने का दिया सलाह,मिलावट पर सख्त,कर्तव्य के निर्वहन का अधिकारियो,कर्मचारीओ को नसीहत

जौनपुर। पूर्वाचल विकास बोर्ड के सदस्य अरविंद कुमार पटेल तमाम विधा पर चर्चा किये। सरकार के काम काज को जाने और सचेष्ट भी किये। समस्याओ से अवगत हुए,संबंधित विभाग के उच्चाधिकारीओ को फोन से बात किये। चेतावनी भी दिये। सुधर जाइये,करबत का पालन करिये। सोमवार को दोपहर बाद मे रामनगर ब्लाक मे निर्धारित कार्यक्रम के तहत विकास कार्यो का निरीक्षण किये और विभागीय अधिकारियो से ब्लाक से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे मे जानकारी लिये। जिसमे एडीओ कोऑपरेटिव रतनेश सिंह से सहकारिता से संबंधित जानकारी ली। एडीओ कृषि अजीत से कृषि के बारे मे पूछताछ किये। सुभासपा नेता पूर्व प्रमुख अरविंद सिंह मखडू ने विद्युत समस्या की जानकारी देते हुए कहा कि चडई ढेकहा मे विधान सभा चुनाव के समय से ही ट्रान्सफार्मर जमीन पर रंखा गया है। बार,बार कहने के बावजूद ट्रान्सफार्मर न लगने से गांव के नागरिको को अन्धेरे का सामना करना पड रहा है। इस पर अरविंद पटेल ने विद्युत विभाग के जेई विजय से बातचीत कर फटकार लगाये और ट्रांसफार्मर को तत्काल खंभे पर चढ़ाने को कहा। स्वयं सहायता समूह को बढ़ावा देने मे लघु व कुटीर उद्योग चर्चा मे गुड उद्योग को बढ़ावा देने पर बल दिया। सोठ युक्त भेली खाने पर जोर रहा। आज के बाजार मे बिक रहे भेली मे मिलावट है की बात कही। खेती किसानी मे कामर्शियल खेती की ओर मजबूत कदम रखने को कहा सौफ,जीरा के खेती करने को बोला है।होरैया गांव मे स्थित राजकीय बीज गोदाम के जर्जर होने की शिकायत की गयी। जिसको बनवाने का आश्वासन दिया गया। इसके पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर का भी निरीक्षण किया और उपस्थित मरीजो का हाल,चाल जाने और प्रसव रजिस्टर को चेक करके एक महिला से बातचीत किये और बोले कि प्रसव के नाम पर धन उगाही तो नही की गयी। जिसके जबाब मे महिला ने कहा कि ऐसा कुछ भी नही है। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डा• राजीव कुमार यादव,खण्ड विकास अधिकारी रेनू चौधरी,एडीओ पंचायत त्रिभुवन यादव,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अभिषेक सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह

About jaizindaram