जौनपुर। भदोही आने जाने के लिए राईपुर रामपुर मे स्थित वरुणा नदी पर सेतु निर्माण कार्य पूर्ण।स्थानीय विधायक डा• आरके पटेल ने पुल का लोकार्पण किया। जनता जनार्दन की आवाजाही शुरु है। स्थानीय लोगो मे हर्ष व्याप्त है। रामपुर विकास खण्ड के दर्जनो गांवो के लिए यह पुल किसी वरदान से कम नही है। अर्से से जनता की चाह रही। पुल बन जाय। विधायक ने जनता की आवाज को सुना और जनता की मांग पर उनकी हसरत को पूरा कर दिया। जो जनमानस मे चर्चा का विषय बना है। इस दौरान भाजपा मछलीशहर जिलाध्यक्ष रामविलास पाल, घनश्याम दूबे नोकरा नेवढ़िया,शैलेश दूबे के अलावा भापजा,अपना दल (एस) के सम्मानित पदाधिकारी एवं क्षेत्र के देवदुल्य जनता की गरिमामय उपस्थिति बनी रही । जेडी सिंह