BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मैग्नेट सिटी क्रिकेट कप मड़ियाहू का आयोजन: जहांगीर ने पिच तैयार किया,रुकसाना ने बल्ला भाजा,लखनउ ने मैच जीता,कुछ अलग अन्दाज मे दिखे कमाल फारुकी और विनोद सेठ

मैग्नेट सिटी क्रिकेट कप मड़ियाहू का आयोजन: जहांगीर ने पिच तैयार किया,रुकसाना ने बल्ला भाजा,लखनउ ने मैच जीता,कुछ अलग अन्दाज मे दिखे कमाल फारुकी और विनोद सेठ

जौनपुर। 12 फरवरी, मैग्नेट सिटी क्रिकेट कप 2025 मड़ियाहू का आगाज हो गया है। जिला स्तरीय टूर्नामेंट के शुरुआत के पहले ईदगाह मैदान पर राष्ट्रगीत हुआ। रुकसाना कमाल नगर पंचायत अध्यक्ष मड़ियाहू ने फीता काटकर मैच का उदघाटन किया। पिच पर बल्ला भी भाजा। इसके बाद खेल शुरु होने के प्रक्रिया के तहत टास को उछाला गया। जिसमे लखनउ की टीम ने टास जीता और फील्डिंग का निर्णय लिया। मुगलसराय की टीम बैटिंग करने उतरी और 20 ओवर मे 144 रन बनाये। जबकि लखनउ ने 148 रन 18 ओवर और एक गेद पर बनाकर मैच को जीत लिया। काटे के टक्कर मे दोनो टीमो ने उन्दा खेल खेला। दर्शको की भीड़ रही है। अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कमला प्रसाद साहू,अताउल्ला खान पूर्व सभासद,राकेश गुप्ता सभासद, भानु सिंह प्रबंधक, शमीम अहमद पत्रकार सहित नगर के तमाम सम्मानीय जन उपस्थित रहे। पूर्व सभासद जहांगीर ने पिच तैयार किया,रुकसाना ने बल्ला भाजा,लखनउ ने मैच जीता। कुछ अलग अन्दाज मे दिखे आरबीएस आयल प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी विनोद सेठ और कमाल फारुकी। धरती पर सबका अपना,अपना खेल है। खेलते तो सभी है। कोई बहुत निपुण होता है तो बहुत अच्छा खेलता है। कोई कम निपुण होता है तो खराब खेलता है। क्रिकेट मैदान मे दोनो टीमो ने खेला, लखनउ का रणनीति अच्छा रहा तो अच्छा खेला,मुगलसराय का रणनीति कमजोर रहा तो हार का सामना करना पड़ा। ऐसे ही मानव जीवन का हर खेल है। जो जितना पारंगत होगा,उतना अच्छा खिलाड़ी होगा। जेडी सिंह

About jaizindaram