रामपुर ,जौनपुर l प्राथमिक विद्यालय चकईपुर रामपुर जौनपुर में बेहतर विद्यार्थी नेता का चुनाव कराया गया| जिसके माध्यम से बच्चों में निर्णय क्षमता का विकास एवं पंचायत चुनाव प्रणाली के बारे में व्यवहारिक ज्ञान देने हेतु मतदान की भूमिका एवं महत्व के लिए चुनाव प्रायोजित किया गया सभी उम्मीदवार छात्र अपने पक्ष में प्रचार प्रसार में लगे रहे l चार उम्मीदवारों ने छात्र नेता चुनाव हेतु पर्चा दाखिल किया। जिसमे रूद्र का चुनाव चिह्न किताब, आदित्य को घड़ी, आर्यन को कलम और तमन्ना को ग्लोब चुनाव चिह्न में मिला l चुनाव में
मतदान अधिकारी के रूप में जुनेद अहमद(पीठासीन), परिधि पटेल( मतदान अधिकारी प्रथम), श्रुति वर्मा (मतदान अधिकारी द्वितीय) एवं शिवानी पटेल(मतदान अधिकारी तृतीय)ने मतदान कार्य को कुशलता पूर्वक कराया|
वही मतगणना अधिकारी के रूप में नेहा पटेल (पीठासीन), गौरव पटेल(मतगणना अधिकारी प्रथम), यश कुमार पटेल(मतगणना अधिकारी द्वितीय) एवं आयुष पटेल (मतगणना अधिकारी तृतीय) ने बहुत अच्छे से अपने कार्य का निर्वहन किया |
मतगणना प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पटेल के निगरानी में किया गया, जिसमें तमन्ना बानो ने 47/100 मत पाकर विजयी हुई तथा अन्य आदित्य -27, रूद्र-03, आर्यन-18 , अमान्य -05 मत प्राप्त हुए |
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पटेल, सुनीता पटेल , संध्या यादव, मनोज कुमार विश्वकर्मा, राजबहादुर एवं आशा पटेल अध्यापक गण मौजूद रहें|
विजेता तमन्ना बानो को अध्यापिका संध्या यादव ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा प्रधानाध्यापक अशोक पटेल ने विजेता प्रमाण पत्र प्रदान किया|सभी बच्चों ने जोरदार ताली बजाकर विजेता तमन्ना बानो का स्वागत किया l विजेता तमन्ना बानो शपथ लेते हुए कही कि मैं अपने कार्यों का अच्छे से निर्वहन करते हुए सदैव अनुशासन में रहकर कार्य करूंगी l
Home / सुर्खियां / विकास खण्ड रामपुर के प्राथमिक विद्यालय चकईपुर मे मतदान की भूमिका एवं महत्व के लिए चुनाव प्रायोजित,बेहतर विद्यार्थी नेता चुनाव मे तमन्ना विजयी