BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मछलीशहर संसदीय क्षेत्र से आगामी विधान सभा चुनाव मे तीन विधायक और जीताने का काम करेंगे भाजपा जिलाध्यक्ष डा.अजय सिंह, डा. आरके पटेल

मछलीशहर संसदीय क्षेत्र से आगामी विधान सभा चुनाव मे तीन विधायक और जीताने का काम करेंगे भाजपा जिलाध्यक्ष डा.अजय सिंह, डा. आरके पटेल

होली खेले नंदलाल बिरज में पर विधायक संग झूमे सभी पदाधिकारी।

मड़ियाहूं,जौनपुर। मड़ियाहूं नगर स्थित वैष्णवी मैरेज हॉल में होली मिलन एवं नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष का स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विधायक डा.आर.के.पटेल द्वारा आयोजित होली मिलन में अपना दल एस के सभी पदाधिकारी व भाजपा के सभी पदाधिकारी ने झूमते हुए गुलाब के पंखुड़ी व अबीर एक दूसरे पर फेंकते हुए होली खेले ।मुख्य अतिथि भाजपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष डा.अजय प्रताप सिंह मछलीशहर इकाई का सतरंगी रंगों से व फूलों की पंखुड़ियां तथा हारों से स्वागत किया गया। होली मिलन में शामिल अपना दल (एस) के कार्यकर्ता व भाजपा कार्यकर्ता पत्रकार और अन्य उपस्थित लोगों से विधायक डा.आर.के.पटेल ने सतरंगी रंगों व फूलों की पंखुड़ियां से खूब धूमधाम से होली खेली। विधायक डॉक्टर आरके पटेल ने कहा कि हमें जिला अध्यक्ष तीन और विधायक इस बार देंगे। हम सभी लोग सबसे अधिक पढ़े-लिखे भाजपा के जिला अध्यक्ष से खुश हैं। होली कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों कार्यकर्ताओं का विधायक ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर काशी क्षेत्र भाजपा के महामंत्री आशीष बघेल, राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस के माता बदल तिवारी ,पप्पू माली,अपना दल (एस) के जिला अध्यक्ष लालबहादुर पटेल,राजनाथ पटेल,ललई सरोज, चंद्रशेखर पटेल, चंद्रशेखर यादव, सभाजीत पटेल ,योगेंद्र पटेल,भाजपा के जिला पदाधिकारी स्कंद पटेल, श्यामदत्त दुबे, जयेश सिंह,पप्पू सिंह,सुरेश पटेल,राजेश तिवारी,सुनील पटेल,संजू पटेल, राजेश सिंह, राजेश जायसवाल, ज्ञान प्रकाश पटेल, सूरज चौरसिया, सुनील यादव विधायक प्रतिनिधि , इंद्र बहादुर, बृजराज चौरसिया नवनीत सिंह, रामसूरत, रामू पाल, कपीश सिंह, जय सिंह, संतोष, शुभम सिंह, शिवम सिंह सहित सैकड़ो सम्मानित लोग व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino