BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / बाबतपुर मे खुला मार्डन मिल्क का स्टोर,मकसद जनमानस की सेवा मे शुद्ध ताजा गुणवत्ता युक्त दूध दही लस्सी को उपलब्ध कराना

बाबतपुर मे खुला मार्डन मिल्क का स्टोर,मकसद जनमानस की सेवा मे शुद्ध ताजा गुणवत्ता युक्त दूध दही लस्सी को उपलब्ध कराना

वाराणसी। शनिवार 12 जुलाई 2025 के दिन बाबतपुर चौराहा जौनपुर मार्ग के समीप मार्डन मिल्क एण्ड एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रामपुर जौनपुर के स्टोर का
शुभ उदघाटन कंपनी के डायरेक्टर अर्धेन्दु त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। स्थानीय निवासी प्रबुद्ध समाजसेवी धर्मेन्द्र यादव पिन्टू ने फीता काटकर स्टोर का उदघाटन किया। जनसेवा के लिए खुले स्टोर का मकसद जनमानस के लिए शुद्ध ताजा गुणवत्ता युक्त डेरी प्रोडक्ट दूध दही लस्सी को सेवा मे पहुंचाना है। उदघाटन के पूर्व श्री जयप्रकाश तिवारी जी महाराज ने भगवान की अस्तुति की और हवन पूजा किया। अवसर पर विजय यादव, लक्षिमन यादव, दयाशंकर सिंह पूर्व प्रधान,लुट्टुर सिंह, सुनील सिंह,दिलीप सिंह,नन्हकू दूबे, नागेन्द्र तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। स्टोर इन्चार्ज आकाश सिंह ने आये हुए सभी आगंतुको के प्रति आभार जताते हुए कृतज्ञता जाहिर की। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino