BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर पुलिस को चोरों की चुनौती,तेजी बाजार थाने के खुन्शापुर में लाखों की चोरी,दुर्गा देवी मंदिर से दो दर्जन पीतल का घण्टा उठा ले गये चोर, ग्रामीणो में दहशत

जौनपुर पुलिस को चोरों की चुनौती,तेजी बाजार थाने के खुन्शापुर में लाखों की चोरी,दुर्गा देवी मंदिर से दो दर्जन पीतल का घण्टा उठा ले गये चोर, ग्रामीणो में दहशत

जौनपुर। जिले के तेजी बाजार थाना क्षेत्र में चोरों ने तेजी दिखाते हुए खुन्शापुर व आस पास के गांवों में इधर पन्द्रह दिन के बीच कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों के बेशकीमती सामानों पर हाथ साफ किया है।दुर्गा देवी मंदिर के पच्चीसो पीतल के घण्टों को चोर काटकर उठा ले गये। इस गांव के आगे बर्जी गांव में मे भी चोरी की घटना की सूचना मिली है।ताबकतोड़ जनपद में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीण दहशत में हैं।‌ वहीं चोर जौनपुर पुलिस को चुनौती दे रहे है।खुन्शापुर गांव में दुर्गा देवी मंदिर का चोर घण्टा काटकर उठा ले गये। इसी गांव के एक ही घर में रह रहे नरेन्द्र सिंह के घर में लगभग चार लाख और जितेन्द्र सिंह के घर से डेढ़ लाख की चोरी की घटना की सूचना मिली है। इधर घटना की सूचना पीड़ितो ने तेजी बाजार थाना पुलिस को दे दिया है।‌ जैसी जानकारी मिली है। सूचना पर पुलिस सक्रिय हैं। चोरी की घटना के खुलासा और चोरों को पकड़ने में जी जान से जुट गयी है। जिले में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को पुलिस अधीक्षक जौनपुर को चाहिए मामले को संज्ञान मे लेते हुए चोरी जैसी घटना को रोकने में जोर दिखाए और चोरी की घटनाओं के खुलासा और चोरों को पकड़ने का अभियान चलायें,ताकि चोरी जैसी घटना पर विराम लग सकें। जेडी सिंह संपादक

About jaizindaram