जौनपुर। रामनगर ब्लॉक के ग्राम सभाओं का विकास कमीशन और बेचने की कहानी की चर्चा ग्राम पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट होते ही शुरु हो गया है। विकास खण्ड के बहुतायत गांवो को गिरवी रख दिया गया है। एवज में गांवो के लंबरदार को मोटी रकम माह का मिलता है। यह चर्चा बिके गांवो के लोग अक्सर गांवो के चौराहे, तिराहे पर चर्चा करते सुने जा सकते है। बात आम तौर पर मानव समाज में विदित भी है। गांवों के
खरीदार विकास योजनाओं को मोटा कमीशन देकर स्वीकृति कराते हैं। इसके बाद उनका अपना खेला शुरु होता है। मनरेगा बाबा का जलवा कायम है। आपकी कृपा से विकास और कमीशन चरम पर है। पंचायत चुनाव का सुगबुगाहट शुरू होते ही ग्राम सभाओं में चर्चा परिचर्चा का दौर शुरु है। मनरेगा योजना भ्रष्टाचारियों के लिए किसी कीमती योजना से कम नहीं है। इसके अलावा यह योजना श्रमिकों के रोजगार का अवसर प्रदान कर रहा है। साथ ही जो ग्राम सभा बिके हैं। जिसमें कच्चा,पक्का के खेला में ही तो माह का पच्चास हजार,सत्तर हजार लगभग की बोली है।भारत सरकार,राज्य सरकार की योजना का अपना कमाल है। बात तो लोग यह कह ही रहे हैं। योगी मोदी सरकार में गांवो में जितना धन विकास के लिए आया। इतना धन कभी किसी सरकार में नहीं आया। जेडी सिंह संपादक
Home / सुर्खियां / मनरेगा बाबा का जलवा कायम,जौनपुर के रामनगर ब्लॉक के दर्जनों ग्रामसभा बिके,खरीददार मोटा कमीशन देकर विकास योजनाओं को कराते हैं स्वीकृति