BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / पंचायती राज व्यवस्था पर पुनः काबिज होने की कवायद शुरु,धनबली, बाहुबली,माफिया, जौनपुर के सभी ब्लाकों पर अपना,अपना प्रमुख बनाने के रणनीति में जुटे, खरीद फरोख्त के इस चुनाव में सत्ता से टकराने के बन सकते है आसार

पंचायती राज व्यवस्था पर पुनः काबिज होने की कवायद शुरु,धनबली, बाहुबली,माफिया, जौनपुर के सभी ब्लाकों पर अपना,अपना प्रमुख बनाने के रणनीति में जुटे, खरीद फरोख्त के इस चुनाव में सत्ता से टकराने के बन सकते है आसार

जौनपुर। पंचायती राज व्यवस्था पर पुनः काबिज होने की कवायद शुरु है। लगता है अब चुनाव आने वाला है। एक तरफ जहां राजनैतिक दलों के नेता व समर्थक अपने,अपने उम्मीदवार तलाशने शुरु कर दिये है। वहीं बाहुबली,धनबली, माफिया भी जनपद के सभी ब्लाकों के प्रमुख बनाने व प्रत्याशी खोज में जुट गये है। कुछ के सर पर हाथ भी रंखे गये है के संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। 2027 में विधान सभा चुनाव होना है। ऐसे में भाजपा और सपा पंचायत चुनाव में हर संभव प्रयास कर सकते है। प्रमुख पद,ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य,जिला पंचायत सदस्य,जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर इनके दल के उम्मीदवार जीते,हालांकि पंचायत चुनाव में अक्सर देखा जा रहा है अब तक धनबली बाहुबली माफिया हावी है। दरअसल पंचायत चुनाव खरीद परोख्त का हो गया है। जिसमें पुरुषार्थ होंगा वह प्रमुख बनेगा। हालांकि ज्यादा से ज्यादा प्रमुख पद पर सत्ता पक्ष के उम्मीदवार के जीतने के प्रबल संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में बाहुबली माफिया और सत्ता पक्ष से टकराव होने के आसार बन सकते है। जेडी सिंह संपादक

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino