BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर का रामपुर ब्लाक उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर‌,प्रमुख राहुल का व्यक्तित्व और कृतित्व महान,जनमानस का मिल रहा अपार स्नेह,जनता ‌जनार्दन को मानते हैं ईश्वर का स्वरुप

जौनपुर का रामपुर ब्लाक उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर‌,प्रमुख राहुल का व्यक्तित्व और कृतित्व महान,जनमानस का मिल रहा अपार स्नेह,जनता ‌जनार्दन को मानते हैं ईश्वर का स्वरुप

जौनपुर। समाजसेवी शुभम सिंह ने कहा कि रामपुर ब्लाक उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर‌ है। आम जनमानस को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का विकास हुआ है। कहा कि गांव‌ से लेकर ब्लॉक प्रमुख तक का सफर राहुल‌‌ सिंह मंकू का प्रेरणादायक है। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व महान है, कहा
आज हम बात कर रहे है एक ऐसे व्यक्तित्व की,जो एक छोटे से गाँव से निकलकर अपनी मेहनत,लगन और जनसेवा के ज़ज़्बे से न सिर्फ अपनी एक अलग पहचान बनाई, बल्कि आज पूरे क्षेत्र में एक मिसाल बन चुके है।
कहा कि श्री सिंह
का स्वभाव जितना सरल है, उनका सोचने का तरीका उतना ही स्पष्ट और जनहितकारी। हर किसी के सुख-दुख में साथ खड़े दिखाई देते हैं। चाहे किसी को सहयोग की आवश्यकता हो या किसी के घर की कोई समस्या हो मौके पर पहुंच कर समस्या के निस्तारण का हर संभव प्रयास करते है। इसलिये क्षेत्र में उनका अच्छा-खासा प्रभाव है। आम जनता उन्हें न सिर्फ़ एक जनप्रतिनिधि,बल्कि एक परिवार के सदस्य की तरह मानती है। घर हथेरा हर रोज़ सुबह “जनता दर्शन दरबार लगता है, जहाँ विभिन्न गांवों के क्षेत्रों से लोग आते हैं और अपनी समस्या को बताते है राहुल सिंह हर समस्या को सुनते हैं, समझते हैं और उसका समाधान करते हैं। नर सेवा नारायण सेवा की भावना से काम करते क्षेत्र पंचायत को अपना परिवार मानकर सेवा कर‌ रहे है।

जनता का उनसे जुड़ाव केवल एक राजनैतिक रिश्ता नहीं, बल्कि एक भावनात्मक नाता है। हर उम्र, हर वर्ग के लोग उन्हें चाहते हैं, क्योंकि वे सिर्फ नेता नहीं,एक जनसेवक हैं।

अब जब फिर से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव पास है,तो रामपुर की जनता एक बार फिर राहुल सिंह ‘मकू’ को अपने जनप्रतिनिधि के रूप में देखना चाहती है। उनका अब तक का कार्यकाल इस बात का गवाह है कि सही सोच, साफ नीयत और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ नित्य नई ऊँचाइयों को छू रहे है।

राहुल सिंह का सफर सिर्फ उनका व्यक्तिगत सफर नहीं है, बल्कि हर उस नौजवान के लिए एक प्रेरणा है, जो समाज में कुछ अच्छा करना चाहता है।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino