BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / यूनियन बैंक नेवढ़िया की कार्यप्रणाली चिन्तनीय, उपभोक्ता परेशान,कैश की किल्लत,एटीएम भी हो जा रहा खाली, एलडीएम अभय प्रकाश श्रीवास्तव ने मामले का लिया संज्ञान

यूनियन बैंक नेवढ़िया की कार्यप्रणाली चिन्तनीय, उपभोक्ता परेशान,कैश की किल्लत,एटीएम भी हो जा रहा खाली, एलडीएम अभय प्रकाश श्रीवास्तव ने मामले का लिया संज्ञान

जौनपुर। यूनियन बैंक नेवढ़िया की कार्यप्रणाली चिन्तनीय है। बैंकिंग सेवा से जुड़े उपभोक्ता पिछले कई दिनों से नकदी की किल्लत से परेशान हैं। घंटों लाइन में लगने के बाबजूद खाली हाथ लौटने को विवश हैं। एटीएम भी अक्सर खाली हो जा रहा है। इस परिप्रेक्ष्य मे स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहार और शादी,विवाह के सीजन मे नकदी की मांग स्वाभाविक रुप से बढ़ जाती है। लेकिन बैंक में समय पर कैश उपलब्ध न होने से तैयारियों पर असर पड़ रहा है। संगम सिंह, विकास पटेल, सुनील पटेल, कलावती देवी, यशवंत पाठक सहित कई उपभोक्ताओं ने बताया कि उन्हें रोजमर्रा की जरूरतो,सामान की खरीद फरोख्त, और विवाह से जुड़े भुगतान के लिए नकदी की आवश्यकता है, लेकिन कैश समय पर न मिलने के कारण दिक्कत होती है। इस मामले में एलडीएम अभय प्रकाश श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि नकदी की दिक्कत नहीं है। वहां के शाखा प्रबंधक से बात की जा रही है। दरअसल बैंकिंग सेवा मे कार्य कर‌ रहे कुछ लोगों में तानाशाही जैसे अहंकार की बू रहती है। बैंक में उपभोक्ता का ही धन होता है। लेकिन लेन,देन मे मुश्किलो का सामना करना पड़ता है।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino