BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / आखें अनमोल, दृष्टि की सुरक्षा करे,दोष से बचें, नहीं तो नाना प्रकार के रोग रोशनी को कमजोर कर देगी, डा. अमित पाण्डेय

आखें अनमोल, दृष्टि की सुरक्षा करे,दोष से बचें, नहीं तो नाना प्रकार के रोग रोशनी को कमजोर कर देगी, डा. अमित पाण्डेय

नेत्र जांच शिविर मे 152 लोगो की आंखों की हुई जाँच
जौनपुर। प्रेस सूचना मे बताया गया कि लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर वृंदावन गार्डन नवाब युसुफ रोड व उर्दू बाजार पर लगाया गया। जिसमें लगभग 152 लोगो की आंखों की जांच की गई। जिनमे से 11 लोगो की आखो मे मोतियाबिन्द आपरेशन हेतु चिन्हित किया गया| लोगो की आंखों की जांच ला. डा. अमित पांडेय ने किया और लोगो को दवा, ड्राप भी दिया गया| संस्था अध्यक्ष अशोक मौर्य ने आये हुए लोगो का स्वागत किया करते हुए कहा कि दृष्टि कमजोर होना आज की जीवन शैली की एक आम समस्या बन गई है, इसलिए लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा लोगो के सहायतार्थ नेत्र जांच शिविर लगाये जा रहे हैं|
इस अवसर पर डा अमित पाण्डेय ने कहा कि आंखों में विभिन्न प्रकार के रोग जैसे धूप में चलना, ठंडी हवा का प्रभाव, नींद न आना, समय पर न सोना, रात में जागना, उल्टी को रोक लेना, आंखों में धुल पड़ जाना, आंखों में धूल और धुआं लगना, सिर तथा आंखों में चोट लगना, अधिक देर तक पढ़ना या आंखें गड़ाकर लिखना, धूप में चलने के बाद ठंडे पानी से स्नान कर लेना आदि कारणों से तरह-तरह के आँखों मे रोग हो जाते हैं| आगे उन्होने लक्षण बताते हुए कहा कि आंखें कीचड़ फेंकने लगती हैं और लाल पड़ जाती हैं। कई खार सूजन भी आ जाती है| आँखों में कांटे की तरह खड़कन होती है। बार-बार पानी आता है। दर्द भी होता है। कभी-कभी आंखों के कारण सिर में भी दर्द हो जाता है। इसलिए अपनी आँखो व दृष्टि की रक्षा करे, क्योंकि आँखें अनमोल है|
इस अवसर पर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, सचिव अश्वनी बैंकर, कोषाध्यक्ष आर पी सिंह, शत्रुधन मौर्य, शिवान्नद अग्रहरी, राधेरमण जायसवाल,संजय सिंघानिया, लियो अध्यक्ष सिद्धार्थ मौर्य, सुभाष अग्रहरी, परमजीत सिंह, राम कुमार साहू, सुरेश चन्द्र गुप्ता, अरूण त्रिपाठी, सोमेश्वर केसरवानी, महेन्द्र नाथ सेठ, आदि लोग उपस्थित रहे|
जेडीसिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino