जौनपुर। प्रेस सूचना मे बताया गया कि बैंक आफ बड़ौदा ने अपना 111वां स्थापना दिवस रासमण्डल स्थित रचना विशेष विद्यालय प्रांगण में दिव्यांग बच्चों संग मनाया। इस मौके पर बैंक की तरफ से इन दिव्यांग बच्चों के लिए विद्यालय परिसर में वाटर कूलिंग मशीन भी लगवायी गयी जिसका उद्घाटन सिटी मजिस्ट्रेट योगानन्द पाण्डेय के कर कमलों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट योगानन्द पाण्डेय ने कहाकि दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए समाज के सभी शिक्षित एवं संभ्रातजन आगे आकर इन बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दें तथा दिव्यांग बच्चों से जुड़ी छोटी या बड़ी आवश्यकताओं को पूरा करने का हर संभव प्रयास करें। ये बच्चे देश का भविष्य हैं इनके लिए जितना भी किया जाय कम है। बैंक की सिपाह शाखा के प्रबन्धक केके सिंह ने कहाकि अपने हर स्थापना दिवस पर दिव्यांग बच्चों से जुड़ी उनकी आवश्यकताओं को बैंक पूरा करता रहेगा। इस मौके पर मूक बघिर और मंदबुद्धि बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अतिथियों का मन मोह लिया। इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा के पदाधिकारी कल्पनाथ यादव, आलोक पाण्डेय तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। सिटी मजिस्ट्रेट को विद्यालय के प्रबन्धक नसीम अख्तर ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
जेडीसिंह
नसीम अख्तर
प्रबन्धक
रचना विशेष विद्यालय