BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / खाली पडी़ जमीनों मे अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर प्रकृति को हरा भरा बनाये, जीवन मे खुशियां पाये, डा. लीना तिवारी विधायक

खाली पडी़ जमीनों मे अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर प्रकृति को हरा भरा बनाये, जीवन मे खुशियां पाये, डा. लीना तिवारी विधायक

बीएनबी बालिका इंटर कॉलेज में विधायक ने किया पौधारोपण

मड़ियाहूं(जौनपुर) मनुष्य जीवन मे पेड़ पौधे का विशेष महत्व है। प्रकृति को हरा भरा बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण जरुरी है। वातावरण के प्रदूषण को रोकने में सबसे अधिक मददगार पेड़ पौधे हैं ।इसके लिए हम सभी को मिलकर अपने यहां खाली पड़ी जमीनों में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं,ताकि वह हमें स्वस्थ पर्यावरण दे सके ।यह बात मड़ियांहू विधायक डॉक्टर लीना तिवारी ने शुक्रवार को नगर के बी एन बी बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कहीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण के खतरे से बचने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। हरीतिमा संवर्धन वायु प्रदूषण को रोकता है। वृक्ष लगाकर ही इसे रोका जा सकता है ।पेड़ पौधे नाइट्रोजन डाइऑक्साइड ,कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड तथा वायु में उपस्थित जहरीले तत्वों को अवशोषित कर लेते हैं। पेड़ पौधों में पीपल ,बरगद ,नीम, अशोक, तुलसी ऑक्सीजन की मात्रा को अधिक मात्रा में उत्सर्जित करते है। इसलिए इन्हीं वृक्षों को अधिक से अधिक मात्रा में लगाया जाना चाहिए। इसके लिए जन जागरण की भी आवश्यकता है। सरकार भी इस समय वृक्षारोपण पर अधिक जोर दे रही है। इस दौरान उन्होंने बालिका विद्यालय में पौधरोपड़ कर वृक्षारोपण की शुरुआत की। इस दौरान ढाई सौ पौधे लगाए गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सावित्री सिंह व संचालन श्याम दत्त दुबे ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक अपूर्व तिवारी ,चंद्रकला चतुर्वेदी ,विभा सिंह, गीता यादव ,सुरेश गुप्ता, अरविंद सिंह सहित विद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

About jaizindaram