वाराणसी। गत 22अगस्त सुबह 10 बजे कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण एपीडा द्वारा,डिविजन कमिश्नर आफिस में बैठक में आयोजित किया गया ।
जिसमें पबन कुमार अध्यक्ष भारत सरकार वाणिज्य मन्त्रालय
केशव चन्द्रा सयुक्त सचिव भारत सरकार वाणिज्य मन्त्रालय
यू0 के 0 वत्स महाप्रबंधक एपीडा
सी0बी0 सिंह सहायक महाप्रबंधक एपीडा
जिला अधिकारी वाराणसी
कमिश्नर वाराणसी ,आदि अधिकारी गण की उपस्थिति में किसानों को सरल आयात निर्यात
की व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई एवं प्रतेक जिले में टासपोर्ट हब हाउस बनाने की प्रस्ताव किया गया ।जिससे किसान भाईयों को उनके उत्तपाद का उचित मूल्य मिल सके ।जौनपुर से जय श्री हरि एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के डायरेक्टर सन्तोष कुमार सिंह ने किसानों की समस्याओं पर अपना पक्ष रखा तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी एव जिले में एक हब हाउस बनाने के लिए अपनी बात रखी ।यह जानकारी जय श्री हरि एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के डायरेक्टर संतोष सिंह ने दी है।