लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम दूबे ने कहां कि उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को मजबूती से तत्पर है।धन आवंटन में कोई,कोर कसर नहीं छोड़ रही है।लेकिन ग्राम सभाओं के विकास में वह सुधार नहीं दिख रहा है जो होना चाहिए।जल निकासी की समस्या प्रदेश के अममूमन ग्राम पंचायतों में है।वर्षा के समय गावों में जलभराव की स्थिति बनी रहती है।होना तो यह चाहिए नाली बनाकर उसे नदी,नार से जोड़ देना चाहिए जिससे बरसात का पानी आसानी से गांव के बाहर निकल जाय। मनरेगा के तहत तालाब की खुदाई,खेतों की मेडबंदी,चकमार्गो पर मिट्टी का काम के अलावा बहुत से काम हुए है। जिसमें कच्चा और पक्का दोनों है ,कहीं, कहीं तो गावों में बहुत अच्छा विकास काम हुआ है।कहीं,कहीं कागज पर विकास कार्य हुआ है।धरातल की सच्चाई कुछ और है।गावों के लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते है। लेकिन उनकी आवाज को नजर अंदाज कर दिया जाता है।कहां कि सरकार का पूरा का पूरा आवंटित धन यदि गावों के विकास में खर्च कर दिया जाय तो गांव स्वर्ग हो जाय।सरकार को चाहिए ईमानदारी से उत्तर प्रदेश के ग्राम सभाओं के विकास कार्यों की जांच करा ले जिस जनप्रतिनिधि का कार्य अच्छा है उसे सम्मानित करें और जिन,जिन जनप्रतिनिधियों के विकास कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी हो उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें।