BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / जवन्शीपुर में स्टेडियम तो अहिरौली में बन रहा खेल मैदान

जवन्शीपुर में स्टेडियम तो अहिरौली में बन रहा खेल मैदान

रामनगर।जौनपुर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार हर गांव में एक खेल का मैदान होना चाहिए। स्थानीय विकास खण्ड में 37 स्थल चयनित है। 33 पर काम चल रहा है। शनिवार को अहिरौली ग्राम सभा के खेल मैदान पर मीडिया से बातचीत के दौरान खण्ड विकास अधिकारी नितिन कुमार कुशवाहा ने यह बात कहीं।कहा कि हर ब्लाक के दो गांवो में स्टेडियम बनेगा। रामनगर विकास खण्ड के जवन्शीपुर में स्टेडियम बनना शुरू हो गया है।छागापुर प्रथम में भी स्टेडियम बनना है। टेक्निकल स्वीकृति मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। कहा कि सरकार का उद्देश्य है हाकी,फुटबॉल,क्रिकेट सहित अन्य खेलों को बढ़ावा देना है। स्टेडियम के लिए एक हेक्टेयर जमीन होना चाहिए। जबकि खेल के मैदान के लिए जैसा जमीन मिल रहा है वैसा ग्राउंड तैयार हो रहा है।अहिरौली गांव में अधिकारी ने खेल मैदान पर चल रहे काम का जायजा लिये और मनरेगा मजदूरों से बातचीत की। प्रधान आशीष दूबे पप्पू से खण्ड विकास अधिकारी ने बातचीत की और मैदान के बेहतरी के लिए आवश्यक सुझाव दिये।

About jaizindaram