BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर में मेडिकल कालेज खुलने से चिकित्सकों के शैक्षिक योग्यताओं में होगी वृद्धि,विधायक

जौनपुर में मेडिकल कालेज खुलने से चिकित्सकों के शैक्षिक योग्यताओं में होगी वृद्धि,विधायक

जौनपुर। प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गयी है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जौनपुर की ओर से आईएमए भवन लाइन बाजार जौनपुर के प्रांगण में नवागंतुक मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर श्रीमती डॉ लक्ष्मी सिंह एवं ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज जौनपुर के प्रधानाचार्य डॉ शिवकुमार का स्वागत समारोह आयोजित किया। स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि जफराबाद विधायक डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद सिंह थे। स्वागत समारोह में सर्वप्रथम दोनों विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ लक्ष्मी सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर ने कहा कि जौनपुर उनके घर की तरह है और उनका काफी निकट संबंध जौनपुर से हमेशा रहा है और वह अपनी कुर्सी पर रहते हुए जौनपुर के लोगों के लिए अति विशिष्ट कार्य करने का भरसक प्रयास करेंगी।
डॉ शिवकुमार प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज जौनपुर में एक नए मेडिकल कॉलेज के गठन एवं चलाने के संबंध में अपने विचारों को व्यक्त किया। उन्होंने आई, एम, ए जौनपुर के सदस्यों से आवाहन किया कि इस मेडिकल कॉलेज के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी सदस्य आगे बढ़कर अपना सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा की विधायक के तौर पर और आइ, एम ए जौनपुर के वरिष्ठ सदस्य के रूप में वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर एवं प्रधानाचार्य एएसएमसी जौनपुर को जो भी प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता होगी वह उसके लिए सदैव प्रस्तुत रहेंगे। उन्होंने अपेक्षा किया कि डॉ लक्ष्मी सिंह और डॉ शिवकुमार के दिशा निर्देशों के तहत जौनपुर में चिकित्सकीय सुविधाओं में अत्यधिक वृद्धि होगी जिससे आम जनता का भला होगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के खुलने से जौनपुर के चिकित्सकों की शैक्षिक योग्यताओं में भी वृद्धि होगी। मुख्य अतिथि डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद सिंह ने इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह एवं प्रधानाचार्य एसएमसी डॉ शिव कुमार को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद सिंह को आई एम ए जौनपुर के अध्यक्ष डॉक्टर एनके सिंह ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
इस अवसर पर आई, एम, ए जौनपुर के सदस्यगण डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ.आर के सिंह, डॉ रजनीश श्रीवास्तव, डॉक्टर लाल बहादुर सिद्धार्थ, डॉक्टर राजेश त्रिपाठी, डॉक्टर कैप्टन ए के सिंह, डॉक्टर मेजर एके मौर्य, डॉक्टर आरपी यादव, डॉ. प्रियंवादा सिंह, डॉक्टर अंबर खान, डॉक्टर स्मिता श्रीवास्तव, डॉक्टर गुंजन पटेल, डॉ विशद पटेल, डॉक्टर संजय सिंह, डॉ इंद्र सिंह, डॉ राजेश कुमार, डॉ गौतम, डॉक्टर आर ए मौर्या, डॉ राहुल श्रीवास्तव, डॉक्टर अबू फैसल, डॉ उत्तम गुप्ता, डॉ विपिन राय आदि मौजूद थे। सभा का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन आईएमए जौनपुर के सचिव डॉ ए ए जाफरी ने किया।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino