BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / संस्कार भारती जौनपुर के द्वारा इंजीनियर्स दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

संस्कार भारती जौनपुर के द्वारा इंजीनियर्स दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन


जौनपुर। संस्कार भारती जौनपुर (कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था) के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत इंजीनियर्स दिवस के अवसर पर आइएमए ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ एवं अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष डॉ ज्योतिदास जी ने किया। श्रीमति दास ने रक्तदान के लिए सभी को प्रेरित किया, बताया कि तमाम जरूरतों की वजह से रक्त संग्रहण में भारी गिरावट आई है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं एवं दुर्घटना जैसी अन्य परिस्थितियों में रक्त की आवश्यकता पड़ने पर काफी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के उद्देश्य से सरकारी, गैरसरकारी, एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान करना चाहिए। करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। रक्तदान पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक रक्त संग्रह करने की आवश्यकता है।
संस्था मंत्री अमित गुप्ता ने कहा संस्कार भारती जौनपुर सामाजिक सरोकारों से हमेशा से जुड़ा रहा है और इस तरह के कार्यक्रम अक्सर आयोजित करता रहेगा। कोविड गाइडलाइन के तहत रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में विशेष सहयोग रविकांत जायसवाल ने किया, उन्होंने रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदाताओं को स्वैच्छिक रक्तदान के लाभ के बारे में बताया। जिसमें एक यूनिट रक्तदान करने से हम चार लोगों की जान बचा सकते हैं। इसलिए रक्तदान जरूर करना चाहिए, क्योंकि इससे बड़ा पुण्य का और कोई काम नहीं है। रक्तदाता मुख्य रूप से राजेश श्रीवास्तव, आकाश सेठ, यशश्वी दास एवं संस्था के निर्वातमान मंत्री ऋषि श्रीवास्तव ने रक्त दान किया। रक्तदान के पश्चात रक्तदानियों को फल एवं फल का जूस वितरित किया गया। मंत्री अमित गुप्ता आए हुए सदस्यों का आभार व्यक्त किये।

About jaizindaram