BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / भाजपा का कार्यकर्ता हूँ, उचित समझेगी पार्टी टिकट देगी तो चुनाव लडूगा,नहीं तो जिसको देगी उसके साथ रहूँगा,संदीप सिंह

भाजपा का कार्यकर्ता हूँ, उचित समझेगी पार्टी टिकट देगी तो चुनाव लडूगा,नहीं तो जिसको देगी उसके साथ रहूँगा,संदीप सिंह

जौनपुर। कौन भाजपा का उम्मीदवार होगा, किसको पार्टी चुनाव लडायेगी। यह तो वक्त पर छोड़ना होगा। लेकिन जफराबाद विधान सभा की बात करें तो यहाँ चुनावी सरगर्मी चरम पर है। भाजपा से कई लोग चुनाव लड़ने की जोर आजमाईश कर रहे है और अपने, अपने प्रचार में लगें है, दीवालो पर प्रचार लिखा गया है।होर्डिग लगें है। चुनाव लड़ने वाले संभावित जन गांव,गांव घर, घर जनसम्पर्क अभियान से जुड़कर अपना पंछ मजबूत करने की कोशिश कर रहे है।चुनावी बिसात में दांव, पेंच की गोटी सेट की जा रही है। जिसमें तरह की होशियारी भरा दाव एक दूसरे को चित्त करके खुद की दावेदारी मजबूत करने और भाजपा से टिकट मिल जाय और विधायक बनने का ख्वाब पूरा हो जाय। ऐसी तमन्ना के साथ भाजपा के कई दिग्गज मैदान में उतर गये है और दिखाई पड़ रहें हैं। जलालपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह की जफराबाद विधान सभा में होर्डिग लगीं है,दीवालो पर प्रचार लिखा गया। जब उनसे बातचीत के दौरान पूछा गया आपका जनसम्पर्क अभियान तेज हो गया हैं।
जफराबाद विधान सभा से 2022 का चुनाव लड़ने की तैयारी तो नहीं तो उन्होंने कहा कि भाजपा बहुत बड़ी पार्टी है, बहुत बड़ा परिवार है यदि हमको उचित समझेगी टिकट देगी तो चुनाव लडेंगे नहीं तो जिसको टिकट देगी उसके साथ काम किया जायेगा और भाजपा की जीत को सुनिश्चित करने की कोशिश की जायेगी।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता के भाव से सब लोग लगें है। मै भी पार्टी का कार्यकर्ता हूँ। साकारात्मक महत्वाकांक्षा है। समाज से राजनैतिक और सामाजिक रुप से जुड़ा हूं। कहां कि महत्वपूर्ण यह है कि भाजपा की जीत हो,जिसको पार्टी मैदान में उतारेगी उसके साथ रहूँगा।

About jaizindaram