मछलीशहर। जौनपुर। सांसद भोला नाथ सरोज ने श्री रामलीला समिति को दस लाख रुपए अनुदान देने की बात कहीं है, 10.11.2021को मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर को दिये गये पत्र में कहां कि अवगत कराना है कि श्री रामलीला समिति मडियाहू मोहल्ला गोला बाजार में स्थित है।जहां लगभग सौ वर्षों से रामलीला का मंचन किया जा रहा है,जिसके भवन निर्माण के लिए दस लाख रुपए सांसद निधि से आवंटित किया जाय। सोशल मीडिया पर जब पत्र सहित यह बात सामने आयी तो लोग सांसद के प्रसंसनीय कार्य की चर्चा और सराहना कर रहे है। राम भक्त इसके लिए उनकों साधुवाद दे रहे है। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / भोला नाथ की कृपा,श्री रामलीला समिति मडियाहू को भवन निर्माण के लिए मिलेंगे दस लाख रुपए