BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जनप्रतिनिधियों को खिलायी जायेगी फाइलेरिया की दवा

जनप्रतिनिधियों को खिलायी जायेगी फाइलेरिया की दवा

रामनगर। जौनपुर। एडीओ पंचायत उमाकान्त पाण्डेय ने कहां कि सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के तहत आगामी 22 नवम्बर 2021से फाइलेरिया उन्मूलन प्रारंभ हो रहा है,जिसमें डी.ई,सी व अलबेन्डा जोन की गोलियां फाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य पूर्ति हेतु सर्वजन को खिलाया जायेगा।उत्तर प्रदेश का गांव हो या शहर हो,फाइलेरिया से एक साथ सम्पूर्ण बचाव किया जायेगा। जगह, जगह गणमान्य जनप्रतिनिधियों से दवा सेवन का उद्घाटन कराया जायेगा और उन्हें पहले फाइलेरिया की दवा खिलायी जायेगी। जिसको देखकर जनमानस कोई बहाना नहीं कर सकेगा और स्वेच्छा से दवा का सेवन कर सकेगा। जेडी सिंह

About jaizindaram