BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / ग्राम सभाओं में सही, गलत कार्यों का सोशल आडिट के जरिये जांच

ग्राम सभाओं में सही, गलत कार्यों का सोशल आडिट के जरिये जांच

जौनपुर। जिले के ग्राम सभाओं में सोशल आडिट टीम बिन्दुवार मनरेगा के कार्यों की जमीनी हकीकत से वाकिफ हो रही है। ग्राम सचिवालय में बैठक की जा रही हैं। योजना के लाभार्थियों से मनरेगा के तहत हुए विकास कार्यों की बारीकी से जांच पड़ताल हो रहीं। सोशल आडिट टीम से जुड़ी रेनू सिंह ग्राम सभा भटवार में मनरेगा का सच जानने के लिए गांव के लोगों के साथ बैठक की और कार्यों के जमीनी हकीकत की पड़ताल की। बातचीत के दौरान कहां कि सरकार के मंशा के तहत यह सोशल आडिट ग्राम सभा के लोगों द्वारा किया जा रहा है।जिसमें 14 विन्दुओं पर जांच की जा रही है। जिसमें मुख्य रुप से मास्टर रोल,ग्राम सभा का अनुमोदन,कार्यपूर्ति प्रमाण पत्र सहित अन्य बिन्दु शामिल है।कहां कि मनरेगा में काम मांगा जाता है। 100 दिन के काम की गारंटी है। यदि काम नहीं मिला तो हर्जाना दिया जाता है।बताया कि क्या सही है क्या गलत है आडिट रिपोर्ट तैयार कर जिला मुख्यालय पर डीडीओ को भेजा जाएगा। सोशल आडिट बैठक भटवार की अध्यक्षता सरोजा गौतम ने किया। मुख्य रुप से महराजी देवी प्रधान, पूर्व प्रधान दयाशंकर सिंह, जगरनाथ राजभर कोटेदार,सोनू सिंह प्रधान प्रतिनिधि,उमाकान्त सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। सोशल आडिट टीम में जियालाल,अनूप श्रीवास्तव,आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह

About jaizindaram