मडियाहू।जौनपुर। अपना दल कमेरा के नेता विनय सिंह झगडू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल के निर्णय का स्वागत किया है और सपा से गठबंधन के लिये अखिलेश यादव को बधाई दी है और खुशी जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में छोटे, छोटे दलों से गठबंधन करके सपा बेहद मजबूत होती जा रहीं हैं।संभावना है कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा व उसके सहयोगी दल पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगे। गठबंधन की खबर जैसे ही सोशल मीडिया में आयीं,वैसे ही अपना दल कमेरावादी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।