जौनपुर। जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आगमन 14 दिसम्बर दिन मंगलवार को होगा, विजय
रथ यात्रा के माध्यम से जनता, जनार्दन के मूड को समझने की कोशिश करेंगे और गठबंधन के सहयोगी दलों से जुड़ाव का आकलन करके यह जानना चाहेंगे कि वोटों की स्थितिरता रहेगी या ध्रुवीकरण होगा। जौनपुर के सभी विधान सभा सीटों पर प्रत्याशियो के चयन कि सबसे बड़ी चुनौती के हल की संभावनाओ को भी तलाशेगे। गठबंधन में कौन सी सीट देनी है इस पर भी विचार कर सकते है। विजय की आकांक्षा से लबरेज़ अखिलेश यादव पूर्ण रूप से आश्वस्त है कि उनकी सरकार बनेगी और वे मुख्यमंत्री बनेंगे। सपा और उसके सहयोगी दल के समर्थक यह मान रहे है कि सपा की सरकार बनेगी। अपना दल कमेरावादी के नेता विनय सिंह झगडू, मडियाहू ने कहां कि सपा और उसके सहयोगी दल की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।कहां कि कमेरा समाज राजमाता कृष्णा पटेल के साथ मजबूती से खड़ा है। सोशल मीडिया में अखिलेश के जौनपुर आगमन की जोरदार चर्चा है
Home / सुर्खियां / विजय की आकांक्षा से लबरेज़ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पूर्ण रुप से आश्वस्त है कि उनकी सरकार बनेगी,सोशल मीडिया में जौनपुर आगमन की जोरदार चर्चा