जौनपुर। जिले के पत्रकारो से बातचीत में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहां कि डबल इंजन की सरकार फ़ेल है आपस में टकरा रहीं।उन्होंने कहा कि किसानों को भाजपा ने बर्बाद करने का काम किया है।उत्तर प्रदेश में चुनाव को देखते हुए किसान बिल को वापस लिया गया। किसानों की नाराजगी के बाबत यह निर्णय लिया गया। कहां छेत्रीय दलों के सहयोग से यूपी में बदलाव होगा। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये। जौनपुर के मेडिकल कालेज के बारें में कहां सपा सरकार में यह कालेज स्वीकृत हुआ और बजट भी मिला था। जिसका उदघाटन भी हो गया। जब मीडिया ने पूछा चाचा भतीजा कब एक होंगे तब उन्होंने कहां कि वह तो चाचा ही है। अखिलेश ने पत्रकारो से कहां पूरा सवाल पूछोंगे तो पूरा जबाब मिलेगा।कहां कि सच दिखाओंगे तो कार्यवाही हो जायेगी।कहां कि सरकार हटने जा रही है। समाजवादी और अंबेडकरवादी मिलकर बदलाव लायेंगे। कहां कि वर्तमान समय में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। मीडिया से बातचीत के समय अपना दल कमेरावादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल,भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर,सपा जिलाध्यक्ष,लालबहादुर यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इसके बाद सपा का विजय यात्रा रथ निकला। जिस पर सवार होकर अखिलेश यादव धर्मापुर पहुंचे और एक विशाल जन सभा को संबोधित किया। कार्य क्रम में मुख्य रुप से पूर्व मंत्री विधायक, जगदीश नारायण राय जफराबाद, गुलाब सरोज पूर्व विधायक,पूर्व विधायक श्रद्धा यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष अवधनाथ पाल,अपना दल कमेरावादी मडियाहू के नेता विनय सिंह झगडू ,जिलाध्यक्ष सुनील कुमार पटेल, बाबू राम पटेल, रमेश यादव प्रधान,अर्जुन पाल नेवढिया सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह