Home / सुर्खियां / रामनगर विकास खण्ड के बशीरपुर का ग्राम पंचायत सचिवालय बना लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र
रामनगर विकास खण्ड के बशीरपुर का ग्राम पंचायत सचिवालय बना लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र
रामनगर। जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के बशीरपुर ग्राम सभा में निर्मित ग्राम पंचायत सचिवालय इन दिनों लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना है। आने, जाने वालों की निगाह जब इस ओर पड़ती हैं तो लोग जानने की कोशिश करते है क्या बना है।जब उन्हें पता चलता है कि ग्राम पंचायत सचिवालय है तो लोग बहुत प्रसन्न होते है। बशीरपुर के ग्राम सभा के प्रधान चन्द्रशेखर पटेल भोला ने कहां ग्राम पंचायत सचिवालय को राह चलते राहगीर भी पूछते और देखते है।कहां कि पंचायत सचिवालय इन दिनों लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना है।