जौनपुर। विधान सभा चुनाव को लेकर कौतूहल तेज हो गया है। विधायक बनने की हसरत लिए न जाने कितने लोग राजनैतिक दलों की चौखट पर दुहाई दे रहे हैं और लालसा है कि विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिल जाय और चुनाव जीतकर विधायक बन जाय। मडियाहू की राजनीति में अपना दल एस और अपना दल कमेरावादी की खास चर्चा है। माना जा रहा है कि भाजपा का सहयोगी दल अपना दल एस के खाते में यह सीट है। 2017 के चुनाव में अपना दल एस से डा.लीना तिवारी विजयी रहीं।2022 के विधान सभा चुनाव में एक दर्जन के आस-पास नव धनाड्य लोग टिकट के लिए लाइन में लगे हैं आगे किसको टिकट मिलेगा यह तो अपना दल एस ही बता सकता है। इधर समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव फिरकी गुगली से भाजपा और उसके सहयोगी दल अपना दल एस को मात देने के लिए अपने सहयोगी दल अपना दल कमेरावादी को यह सीट दे दिया है, एक प्रकार से कह लीजिये माई और बिटिया आमने-सामने है। जैसी चर्चा है अखिलेश यादव सुषमा पटेल को मडियाहू विधान सभा सीट से अपना दल कमेरावादी पार्टी से चुनाव लड़ाना चाह रहे हैं। जबकि सपा से प्रबल दावेदार श्रद्धा यादव टिकट की थी। जिनकी राजनैतिक हैसियत है। ऐसे में अखिलेश माता,बेटी को आमने-सामने करने में सफल रहे वहीं सुषमा पटेल का नाम अपना दल कमेरावादी से जोड़कर उन तमाम कार्यकर्ताओं के दिल पर ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं जो राजमाता कृष्णा पटेल के लिये जान छिड़कते थे। इधर श्रद्धा यादव को टिकट न मिलना सपा की हार जैसा है। माना कि अखिलेश सुषमा पटेल को कमेरावादी से चुनाव लड़ाने की जिद पर अड़े रहते हैं तो कमेरावादी की भी हार हो सकती हैं। जातिगत आधार भी यहां फेल हो सकता है। मडियाहू विधान सभा सीट पर उसी दल की जीत होगी जिसको सभी जाति का वोट मिलेगा। राजनीति में यह भी हो सकता है बसपा बेहद मजबूत हो सकती है।पैतरा कब कहां किसका फीट हो जाय कुछ कहां नहीं जा सकता। अपना दल एस और भाजपा की जीत तभी संभव होगा जब दमदार प्रत्याशी होगा। कमोवेश कमेरावादी का उम्मीदवार मजबूत है तो भाजपा और सहयोगी दल को मात दे सकता है। जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर
Home / सुर्खियां / राजनैतिक दलों की चौखट पर दुहाई,टिकट दीजिए विधायक बनना चाहते है,मडियाहू की राजनीति में कृष्णा और अनुप्रिया की खास चर्चा,अखिलेश यादव की गुगली से सपा और कमेरावादी में हैरानी