जौनपुर। भाजपा नेता पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राकेश धर त्रिपाठी ने विशेष बातचीत में कहां कि भाजपा का उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। सवाल, आप पूरी तरह से आश्वस्त है।जरुर। प्रथम और द्वितीय चरण में विरोधी दल से लड़ाई है।तीसरे चरण से भाजपा ने बढ़त करना शुरु किया जो अनवरत जारी है।सातवें चरण के चुनाव में बंपर जीत होगी और तीन सौ के पार सीट हो जायेगी। पूछा गया क्या फैक्टर चला तो उन्होंने कहां कि मोदी और योगी को सबने स्वीकार किया और पांच साल कानून का राज और कोरोना संकट काल में केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार का तटस्थ होकर काम करना, भाजपा की राष्ट्रवादी विचार धारा के साथ विकासवाद पर जमकर वोट बरसे।कहां कि सातवे चरण का मतदान भाजपा की तीन सौ पार की मंशा को पूरा करेगा। एक सवाल नाराजगी का। स्थानीय स्तर पर कहीं टिकट कटने तो कहीं पूर्व के माननीय के कार्यप्रणाली को लेकर अंसंतोष है क्या इसका असर चुनाव पर पड़ा या आगे पड़ सकता है।जबाब में पूर्व मंत्री ने कहां कि नाराजगी होता हैं। लेकिन चुनाव आते ,आते खत्म हो जाता है। कहां कि मतदाता भाजपा मोदी और योगी के नाम पर मतदान करने को आतुर है।शुक्रवार लगभग ढाई बजे दिन में ओम साई फिलिग स्टेशन शिवपुर मडियाहू कार्यालय में इत्तफाकन पूर्व मंत्री से मुलाकात हुई और बातचीत का दौर शुरु हुआ। मडियाहू आगमन के सवाल पर बोले कि भाजपा अपना दल एस निषाद पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार आरके पटेल के लिए वोट मांगने आया हूँ। गांव गांव जनसंपर्क जारी है। मतदाता ओ का रुझान भाजपा और अपना दल एस की तरफ दिख रहा है। अवसर पर चन्द्र प्रकाश सिंह पप्पू भाजपा नेता,अजय मिश्र,वरुण दूबे जिला पंचायत सदस्य,राजेश मिश्र,संदीप द्विवेदी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह
Related