जौनपुर। जिले के जफराबाद विधान सभा के जलालपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने एक विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए कहां कि जात, पात की राजनीति से उपर उठकर लोग मतदान कर रहे है। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास वाली सोच को लेकर लोग आगे बढ़ रहें। उन्होंने कार्यकर्ताओं के लिए कहां कि एक, एक कार्यकर्ता पदाधिकारी है। उन्होंने कहां कि विकासवादी नीति को जनता ने स्वीकार किया है। कहां कि जौनपुर की सभी सीटों को जीता दीजिए। जिले के लिए बहुत कुछ अच्छा होगा। कहां कि जफराबाद मे कमल खिला है खिला ही रहेगा। अपार जनसैलाब ने हरेन्द्र प्रसाद सिंह की जीत पर मुहर लगा दिया है। अवसर पर वीपी सरोज सासंद मछलीशहर,सुव्रत पाठक सांसद कन्नौज,कृपा शंकर सिंह पूर्व मंत्री महाराष्ट्र सरकार,ओमप्रकाश सिंह भाजपा प्रवक्ता,दया यादव, अरविंद सिंह मखडू पूर्व प्रमुख रामनगर,अरुण कुमार मिश्र मुन्नू गुरु, वृजनारायण दूबे,विजय पटेल,मोहन राजभर, पंकज मिश्र,लुट्टुर सिंह, दयाशंकर सिंह पूर्व प्रधान,सुनील सिंह, उदयभान सिंह, सतीश सिंह गुड्डू भाजपा नेता, प्रदीप सिंह,कन्हैया लाल पाण्डेय, उदरेज पटेल हजारा सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा•अजय सिंह ने किया। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / जफराबाद में कमल खिला है खिला ही रहेगा,अपार जन सैलाब ने जीत का दिया आशीर्वाद, योगी आदित्य नाथ