जौनपुर। रामनगर विकास खण्ड के चडई ढेकहा में प्रस्तावित ग्रामीण स्टेडियम ग्राम पंचायत की अभिरक्षा में सौपा गया और विकास कार्य को श्रमदान माना गया। तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी नितिन कुमार कुशवाहा 20•6•2022 के कार्यालय आदेश में बताया कि 2021-22 मे ग्राम पंचायत चडई ढेकहा में ग्रामीण स्टेडियम प्रस्तावित है। जिसमें समतलीकरण का कार्य मनरेगा से कराये जाने हेतु अनुमति प्रदान की गयी। परन्तु दिनांक 14•6•2022 को अधोहस्ताक्षरी द्वारा निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि उक्त समतलीकरण के तीन तरफ बाउन्ड्री का कार्य कराया गया है।इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश कुमार राजभर से 16 •6• 2022 को स्पष्टीकरण मांगा गया तो उन्होंने 18•6•2022 को स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया। जिसमें अवगत कराया गया कि ग्राम चडई ढेकहा में बाउन्ड्रीवाल का कार्य न तो मनरेगा योजना से और न ही केन्द्रीय वित्त एवं राज्य वित्त से कराया गया है। साथ ही यह अवगत कराया गया कि उक्त कार्य किस व्यक्ति द्वारा कराया गया है,उसकी मुझे जानकारी नहीं है। साथ ही तकनीकी सहायक मनरेगा शिवशंकर मौर्य उक्त ग्राम पंचायत में नियुक्त है के द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया कि उक्त कार्य का कोई प्राक्कलन नहीं बनाया है। कहां कि वर्ष 2021•22 में ग्राम पंचायत चड ई,ढेकहा में बाउन्ड्रीवाल का कार्य मनरेगा योजना, केन्द्रीय वित्त एवं राज्य वित्त के कार्ययोजना क्षेत्र पंचायत में नहीं लिया गया है। अतःउक्त कार्य को श्रमदान मान लिया जाता है और इसको ग्राम पंचायत की अभिरक्षा में सौपा जाता है। इस बात की चर्चा है कि खण्ड विकास अधिकारी नितिन कुमार कुशवाहा का महराजगंज ब्लाक पर स्थानांतरण हो गया है।
Home / सुर्खियां / जौनपुर: ग्रामीण स्टेडियम ग्राम पंचायत की अभिरक्षा में सौपा गया,खण्ड विकास अधिकारी हटाये गये,महराजगंज की मिली कमान