BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / लायन्स क्लब जौनपुर मेन को बेहतर सेवा कार्यों के लिए मिला दस एवार्ड,मान पाने वाले सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया

लायन्स क्लब जौनपुर मेन को बेहतर सेवा कार्यों के लिए मिला दस एवार्ड,मान पाने वाले सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया


*दस एवार्ड प्राप्त कर लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने लहराया परचम*                       
   सेवा कार्यो की बदौलत एवार्ड लेकर जौनपुर पहुचने पर शहर स्थित गल्ला मण्डी में लायन्स क्लब जौनपुर सदस्यों ने एवार्डी सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया।                                                                                   जौनपुर। लायन्स क्लब इन्टरनेशनल मण्डल 321ई का पुरस्कार वितरण समारोह गोकुलकूंज वाराणसी में आयोजित हुआ, जिसमें डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चैतन्य ने निवर्तमान सत्र में सर्वश्रेष्ठ सेवा कार्य करने वाले लायन्स क्लब व पदाधिकारियों को एवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया, इस समारोह में लायन्स क्लब जौनपुर मेन को बेहतर सेवा कार्यो को करने के लिए दस एवार्ड प्राप्त करते हुए अपना परचम लहराया, जिसमें  बेस्ट प्रोजेक्ट चेयरमैन एवार्ड वरिष्ठ ह्रदय व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डा वी एस उपाध्याय व आउटस्टैंडिंग प्रेसीडेन्ट मदन गोपाल गुप्ता को व डायबिटीज के क्षेत्र में उत्तर भारत में सर्वाधिक सेवा कार्य कराने के लिए सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा को, एंव ज्वाइंट सेक्रेटरी ज़ीहशम मुफ्ती को, सचिव अशोक मौर्य आदि को एवार्ड से सम्मानित किया गया, तथा विश्व शांति के लिए पीस पोस्टर प्रतियोगिता हेतु सर्वश्रेष्ठ एवार्ड प्राप्त हुआ, 
  इस अवसर पर मण्डल डायबिटीज चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने डायबिटीज के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले मण्डल के लायन्स क्लबों को भी सम्मानित करते हुए बताया कि अपने मण्डल 321ई में 56 लायन्स क्लबों ने 1445 सर्विस एक्टिविटी के माध्यम से लगभग 16 लाख चालिस हजार छ: सौ छियालीस लोगों को सेवा पहुचाते हुए उत्तर भारत में प्रथम स्थान पर रहा ।                                                                इस अवसर पर स्वागत करते हुए लायन्स क्लब जौनपुर मेन के पूर्व अध्यक्ष/पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर दिनेश टंडन ने एवार्ड प्राप्त करने वाले सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि जनपद जौनपुर के साथ साथ मण्डल व राष्ट्रीय स्तर पर लायन्स जौनपुर मेन सेवा कार्य करने में अग्रणी भूमिका निभाता है, ये गर्व की बात है कि अध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता के नेतृत्व में लायन्स मेन द्वारा किये गए सेवा कार्य के लिए दस एवार्ड प्राप्त हुए।                
   इस अवसर पर चार्टर सचिव अरुण त्रिपाठी, राम कुमार साहू, संदीप गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, शकील अहमद, अजय आनन्द, अनिल गुप्ता, मनोज चतुर्वेदी, डा अजीत कपूर, डा मदन मोहन वर्मा, राधेरमण जायसवाल, मनीष गुप्ता, धीरज गुप्ता, संजय केडिया परमजीत सिंह, सुरेश चन्द्र गुप्ता, लखन श्रीवास्तव, आदि ने स्वागत करते हुए बधाई दिया। 

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino