जौनपुर। जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर हैं।उनकी मंशा है जनबुनियादी सुविधा आम जनमानस को बेहतर मिलें। सुगमता से लोग जीवन यापन कर सकें। अभी हाल ही के मुलाकात में बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कहीं। उनका कहना था कि विद्युत व्यवस्था और बेहतर हो इसके लिए विधान सभा के अन्तर्गत कई नये विद्युत उपकेन्द्र खोलने के लिए कार्यवाही की गयी है। इसके अलावा नूतन प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय खोलने पर जोर है। सीतमसराय और इटाए के बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने का प्रयास जारी है।कहां विधान सभा की अधिकांश सड़कें जर्जर है। मुसाफिरों के आवागमन में जटिल समस्या के दौर से गुजरना पड़ रहा है। सड़कों के सुधार के लिए पत्राचार के माध्यम से सरकार को अवगत कराया गया है। मडियाहू कठिराव मार्ग के मरम्मत के सवाल पर उन्होंने कहां कि सबसे पहले इस सड़क के गुणवत्ता की जांच होगी। कुछ साल पहले यह सड़क बनीं थी। आज के समय में सड़क की हालत बद से बदतर है। बड़ी मुश्किल में लोग सफर कर रहे हैं। कहां कि प्रधानपुर,कुसिया नेवादा डौडी नेवढिया मार्ग चौड़ी और अच्छी सड़क बनेगी। बजट पास है। उन्होंने कहां कि सरकार की उपलब्धता जफराबाद विधान सभा में दिखेगा। जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर
Home / सुर्खियां / उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धता जफराबाद विधान सभा में दिखेगा,विकास का खाका है तैयार, विधायक